अवैध मांग पूरी ना होने पर दी जुर्माने की धमकी
खनिज निरीक्षक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं जिला खनिज अधिकारी
डंपर मालिक ने लगाया 1लाख रुपए मांगने का आरोप
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा : हमेशा से विवादास्पद रहे खनिज विभाग की मनमानी के चलते एक डंपर मालिक पर गलत तरीके से 233000 रुपये जुर्माना लगाए जाने की शिकायत सोमवार को कलेक्टर के समक्ष की गई है । बताया जाता है कि खनिज विभाग ने बिना किसी कारण के एक डंपर चालक से अवैध रूप से धन की मांग की और जिसकी पूर्ति ना होने पर ट्रक पर अनाप-शनाप जुर्माना लगाने की धमकी दे दी।
डंपर के मालिक अनिल ठाकरे ने कलेक्टर को दिए गए आवेदन में बताया कि उसके द्वारा वैध तरीके से रॉयल्टी की रसीद कटाकर मुरम का परिवहन किया जा रहा था परंतु खनिज विभाग ने पूरे कागजात होने के बावजूद भी वाहन मालिक से ₹100000 की मांग की गई जिसके नादिया जाने पर उस पर ₹233000 के जुर्माना का प्रकरण बनाया जा रहा है और अब समझौता किए जाने के नाम पर उससे अवैध तरीके से 100000 रू की मांग की जा रही है ।
पीड़ित ने बताया कि उसके डंपर के साथ ही दो अन्य वाहन भी रोके गए थे लेकिन उन दोनों को नाम मात्र का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया जबकि उसके दस्तावेज एवं गाड़ी के कागज पूरे होने के बावजूद भी उन दस्तावेजों को अमान्य करते हुए उस पर अवैधानिक रूप से तगड़ा जुर्माना करने की धमकी देकर एक लाख रु की मांग की जा रही है । वहीं जानकारों की माने तो इस संबंध में विभाग को ओवरलोडिंग या अवैध खनन व परिवहन का मामला पंजीबद्ध करना था मगर विभाग बीते 15 दिनों में यह सुनिश्चित नहीं कर पाया है
वही इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार का कहना है कि 20 फरवरी को औचक निरीक्षण में तीन डंपर पकड़े गए थे जिनमें से दो डंपर पर ओवरलोडिंग का जुर्माना किया गया है वही तीसरा डंपर जो कि अनिल ठाकरे का है।
इस संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में जब खनिज अधिकारी मनीष पालेवार से पूछा गया तो उन्होंने दूसरे खनिज निरीक्षक से जांच करवाने की बात कही गई उन्होंने बताया कि जुर्माने का निर्धारण अभी नहीं किया गया है जिला खनिज अधिकारी के इस बयान ने अपने ही खनिज निरीक्षक की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं जिन्होंने 20 फरवरी को तीनों डंपर को रोककर जांच कर देहात थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाया था ।