सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि जिले के ग्रामीण कारीगरों, कृषकों, स्व-सहायता समूहों और अन्य उद्यमियों को उनके उत्पादों के प्रभावी विपणन व शहरी बाज़ारों का परिचय कराने तथा आम जनों को इन ग्रामीण कारीगरों, कृषकों, स्व-सहायता समूहों और अन्य उद्यमियों के विभिन्न उत्पादों से परिचित कराकर ऐसे उत्पाद क्रय करने के साथ ही श्रीअन्न (मिलेट्स) से बने खाद्य पदार्थों और अन्य खाद्य पदार्थों के स्वाद का आनंद दिलाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रदर्शनी सह उन्नति मेला का आयोजन किया गया है । कलेक्टर श्रीमती पटले ने यह बात आज कलेक्ट्रेट कार्यालय छिंदवाड़ा के सामने स्थित मैदान में संपन्न जिला स्तरीय प्रदर्शनी सह उन्नति मेला के अवलोकन के दौरान कही । प्रदर्शनी सह उन्नति मेला में लोगों ने होलिका दहन के लिए गोबर के कंडे, हर्बल गुलाल के साथ ही घरों के लिए सजावटी सामान खरीदा। बुनकरों के हाथों से बनी साड़ियां, जूट के थैले और श्री अन्न (मिलेट्स) से बनी कुकीज, चाकोली खरीदी तथा पातालकोट की रसोई का स्वाद चखा जिनकी अच्छी बिक्री हुई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, जिला प्रबंधक नाबार्ड श्रीमती श्वेता सिंह, पर्यटन प्रभारी जिला पंचायत श्री बलराम राजपूत, सहायक संचालक कृषि श्री धीरज ठाकुर व श्रीमती सरिता सिंह, सहायक संचालक हाथकरघा श्री संजय श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी, पत्रकार और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे । यह प्रदर्शनी सह मेला सभी के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा और देर रात्रि तक इस प्रदर्शनी सह मेला में जिले के नागरिकों का आना-जाना लगा रहा। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि इस प्रदर्शनी सह उन्नति मेले में नाबार्ड के एफ.पी.ओ. व स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों में हर्बल गुलाल, टेराकोटा आइटम, वर्मी कम्पोस्ट बैग, ब्लॉक प्रिंटिंग आइटम व हाथकरघा विभाग सौंसर के बुनकरों के उत्पाद, फलम एफ.पी.ओ. के श्रीअन्न (मिलेट्स) के उत्पाद, उद्यानिकी विभाग के एक जिला एक उत्पाद में चयनित संतरा, कृषि विभाग के प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के उत्पाद हल्दी, जैविक तुअर, गुड़, सब्जियां आदि व श्रीराम जैविक कृषक समूह के उत्पाद, महिला एवं बाल विकास विभाग के स्व-सहायता समूह व वन स्टॉप सेंटर के उत्पाद, कृषि विज्ञान केन्द्र के उमाश्री स्व-सहायता समूह के उत्पाद, जिला पंचायत के पातालकोट रसोई और प्रभात स्व-सहायता समूह के खादी बैग उत्पाद, वन विभाग के वनोपज संघ के हर्बल गुलाल, चिरौंजी व वनभोज रसोई, नगरपालिक निगम के स्ट्रीट वेंडर के उत्पाद और पशुपालन विभाग के गौ-काष्ट उत्पाद उपलब्ध हैं जिसकी बिक्री भी की जा रही है । उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष को देखते हुये इस प्रदर्शनी सह उन्नति मेला में आम जन के लिये फूड स्टॉल भी लगाकर श्रीअन्न (मिलेट्स) के खाद्य व्यंजन चाकोली, लड्डू, कुकीज,खीर आदि और स्नेक्स व पारंपरिक भोजन के स्टॉल लगाये गये हैं। साथ ही होली के त्यौहार और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये जिले के स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे गौ-काष्ट, हर्बल गुलाल, धूप बत्ती, अगरबत्ती, मिलेट व्यंजन आदि भी बिक्री के लिये उपलब्ध कराये गये हैं । उन्होंने प्रदर्शनी सह उन्नति मेला के अवलोकन के दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं, उद्यमियों और अन्य उत्पादकों से चर्चा भी की और उनके द्वारा प्रदर्शित किये गये उत्पादों की जानकारी ली तथा उनके उत्साह को बढ़ाया । उन्होंने पातालकोट की रसोई व मिलेट्स के व्यंजनों का स्वाद भी चखकर इन व्यंजनों की सराहना की ।