Home CITY NEWS नेशनल लोक अदालत में 1286 मामलों का निपटारा, ₹7.48 करोड़ की राशि...

नेशनल लोक अदालत में 1286 मामलों का निपटारा, ₹7.48 करोड़ की राशि का अवॉर्ड पारित

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।ना तुम जीते, ना हम हारे की तर्ज पर सुलह एवं सहमति से दिनांक 08 मार्च-2025 को नेशनल लोक अदालत में निपटे .1286 प्र्रकरण74,831,745/-रूपये से अधिक के अवॉर्ड पारित हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार परस्पर समझौते के आधार पर आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिये जाने के उद्देश्य से दिनांक 08 मार्च-2025 को साल की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय छिंदवाड़ा तथा तहसील न्यायालय परासिया, चौरई, पांढुर्णा, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, हर्रई, तामिया में माननीय श्री सुशांत हुद्दार, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा के कुशल नेतृत्व में किया गया।

नेशनल लोक अदालत में 41 खण्डपीठों के द्वारा मोटर दुर्घटना के. 46 प्रकरणों मे 16965000/-रूपये एवं चेक वाउन्स के 197 प्रकरणों में 27812356/- रूपये, श्रम विवाद के 2 प्रकरण में 700000/- रूपये के अवार्ड पारित किये गये तथा राजीनामा योग्य दांडिक 220 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 100 प्रकरण, अन्य सिविल प्रकृति के 67 प्रकरणो में 6466600/- रूपये के अवार्ड पारित किये गये, इसी प्रकार विद्युत अधिनियम के 26 प्रक्ररणो में 198550/- रूपये की अवार्ड राशि सहित न्यायालयों में लंबित कुल 744 प्रकरणों में दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर राजीनामा किया जाकर अंतिम निराकरण किया गया इसी प्रकार बैंकों, नगर निगम/नगरपालिका, विद्युत विभाग के प्रिलिटिगेशन के 758 प्रकरणों में 542. प्रक्ररण निराकृत किया जाकर.14423651/- रूपये की राशि के अवार्ड पारित किये गये।

लोक अदालत में सफलता की कहानी कुटुम्ब न्यायालय छिन्दवाड़ा मे वर्षो से विचाराधीन तलाक, विवाह के पुर्नस्थापन एवं भरण-पोषण आदि के 44 प्रक्ररणों मे आपसी सुलह समझौते के आधार पर निराकरण किया गया । इसमें अनेक दम्पति जो कि वर्षो से छोटे-छोट विवादों के कारण पृथक-पृथक रह रहे थे वे आज खण्डपीठ के द्वारा दी गई समझाईश के फलस्वरूप आपसी मनमुटाव को दूर कर पुनः एकसाथ वैवाहिक जीवन व्यतित करने के लिये सहमत हुए इन दम्पतियों को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार के द्वारा न्याय वृक्ष (पौधा) भेट कर शुभकामनाएं दी ।

लोक अदालत को सफल बनाने में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुशील कुमार , विशेष न्यायाधीश, एस.सी.एस.टी. न्यायालय सुधीर मिश्रा, जिला न्यायाधीशगण प्रेमपाल सिह ठाकुर, संकर्षण प्रसाद पाण्डे अभिषेक नागराज, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट विपेन्द्र सिह यादव न्यायिक मजिस्टेट प्रेरणा जैन, नेहा मौर्य सोलंकी, मेहताब सिंह बघेल, राहुल जैन, ज्योति वरकड़े, गोपाल जाटव राहुल डोगरे, अवनी व्यास , अक्षिता शुक्ला, कृष्णकांत सोनी, का सहयोग प्राप्त हुआ। लोक अदालत का शुभंारम्भ प्रातः 10ः00 बजे समस्त न्यायिक अधिकारी एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार मिश्रा एवं कार्यकारणी के सदस्य तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों न्यायिक कर्मचारियों की उपस्थिती में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा के सचिव न्यायाधीश भूपेश कुमार मिश्रा ने नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए समस्त न्यायिक अधिकारियों जिला अधिवक्ता संघ के संदस्यों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का अभार प्रकट किया। ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें