Home MORE गेहूं की फसल में लगी आग, 2 एकड़ की फसल जलकर खाक

गेहूं की फसल में लगी आग, 2 एकड़ की फसल जलकर खाक

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस तामिया (छिंदवाड़ा)।ग्राम हिंर्ररी, ग्राम पंचायत डोब तहसिल तामिया में अज्ञात कारणों से दोपहर के समय खेतों में आग लग गई, जिससे किसान सुरेश की लगभग 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक पूरी फसल जल चुकी थी, जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह आग अन्य खेतों तक भी फैल सकती थी। प्रशासन से प्रभावित किसान को सहायता देने की मांग की गई है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें