पांढुर्ना से गुजरने वाली ट्रेनों की पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग 15 दिनों के भीतर नहीं हुई सुनवाई तो रेलवे स्टेशन परिसर में होगा आमरण अनशन
सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुरना(छिन्दवाड़ा):=पांढुरना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर महिला कांग्रेस समस्त कांग्रेस संगठन द्वारा विधायक नीलेश उईके की उपस्थिति में तीन शेर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक पैदल रैली निकालकर जय-जय कमलनाथ के नारे के साथ रेलवे स्टेशन पहुँच ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में प्रमुख मांगे रखी गई कोविड काल के समय ट्रेनों के स्टॉपेज बंद किए गए थे जो की आज तक दोबारा शुरू नही किए है व अमरावती रोड पर ओवर ब्रिज बनाया जाए जिसकी मांग लम्बे समय से की जा रही है.
विधायक नीलेश उईके और उनके समर्थकों का कहना है अगर जल्द ही पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर 15 ट्रेनें सहित दादा धाम एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं शुरू किया गया तो आने वाले 15 दिन के भीतर बड़ा उग्र आंदोलन आम जनता के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में किया जाएगा। वही अमरावती रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज की मांग भी समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों एवं नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से की विधायक निलेश उईके और पांढुरना नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे द्वारा चेतावनी देते हुए पांढुर्ना स्टेशन मास्टर की उपस्थिति मे रेल मंत्री सहित रेलवे के G.M. व D.R.M. के नाम ज्ञापन सौंपा।
विधायक नीलेश उइके का कहना है कि भाजपा सरकार एवं रेलवे विभाग द्वारा पांढुरना शहर के साथ बड़ा भेद -भाव किया जा रहा है । जहां कोविड काल के पहले आने जाने वाली 15 से अधिक ट्रेन के स्टॉपेज थे। और दादा धाम एक्सप्रेस नागपुर से खंडवा के बीच चलती थी। लेकिन पांढुर्ना रेलवे स्टेशन एवं पांढुर्णा की जनता के साथ रेलवे विभाग द्वारा बड़ा भेद-भाव किया जा रहा है। अगर जल्दी समस्त पांढुर्णा से गुजरने वाली जो कोविड़ काल के पहले ट्रेनों का पांढुरना रुका करती थी उन ट्रेनों का स्टॉपेज रेलवे विभाग द्वारा जल्द शुरू नहीं किया गया तो आमरण अनशन रेलवे स्टेशन परिसर में होगा जिसकी जवाबदारी समस्त रेलवे विभाग प्रशासन की होगी.