सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, – तहसीलदार छिंदवाड़ा द्वारा आज अल्का टॉकीज के संचालक के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही संचालक द्वारा लगभग ₹1,22,000/- की डायवर्शन राशि जमा न करने के कारण की गई।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, संबंधित संचालक को नियमानुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर राशि जमा करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन समय पर भुगतान न होने के चलते यह कदम उठाया गया।
तहसीलदार की टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए कुर्की की कार्यवाही पूरी की।इस मामले में तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित बकाया राशि जल्द ही जमा नहीं की जाती, तो आगे की सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
















