सतपुड़ा एक्सप्रेस परासिया, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना *मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सामूहिक सम्मेलन* का आयोजन जनपद पंचायत परासिया द्वारा 7 तारीख को प्रस्तावित था। प्रशासन ने अचानक इस विवाह सम्मेलन की तिथि आगे बढ़ा दी, जिससे 294 जोड़ों और उनके परिवारों में निराशा और आक्रोश फैल गया। इस फैसले के विरोध में क्षेत्रीय विधायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रभावित दूल्हों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि 7 तारीख को विवाह सम्मेलन आयोजित नहीं हुआ, तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
परिवारों में नाराजगी और असमंजस** तारीख बदलने के कारण कई परिवारों को सामाजिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई परिवार पहले ही शादी के निमंत्रण पत्र बांट चुके हैं, रिश्तेदारों को आमंत्रित कर चुके हैं और विवाह की तैयारियां पूरी कर चुके हैं। ऐसे में, प्रशासन द्वारा अचानक तारीख आगे बढ़ाने से वे असमंजस में पड़ गए हैं। एक दूल्हे ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, *”हम गरीब लोग हैं, शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, मेहमान आ चुके हैं और कार्ड भी बंट चुके हैं। अब अचानक तारीख बदल दी गई, तो हम क्या करें?”
कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी** विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर गरीबों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विवाह की नई तिथि घोषित नहीं की गई और 7 मार्च को सम्मेलन आयोजित नहीं हुआ, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस ज्ञापन और चेतावनी के बाद क्या कदम उठाता है और विवाह सम्मेलन की नई तिथि कब घोषित की जाती है।