सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// महिला एवं बाल विकास विभाग छिन्दवाड़ा के अंतर्गत जिले की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में “पोषण भी पढ़ाई भी” की थीम पर अनिवार्य शिक्षा को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्री-प्रायमरी शिक्षा के लिये आवश्यक सामग्री स्लेट, इंग्लिश अल्फाबेट बुक, हिन्दी अल्फाबेट बुक, अन्य पजल बुक, चॉक, पेन्सिल आदि की व्यवस्था की जा रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि जिले की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में सांझा चूल्हा अंतर्गत 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों को दिये जा रहे ताजा पका भोजन, नाश्ता एवं थर्ड मील का प्रदाय समय पर हो इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को दिये जा रहे ताजा पका भोजन, नाश्ता एवं थर्ड मील की क्वालिटी एवं क्वालिटी अच्छी न होने पर प्रदाय कर रहे स्व-सहायता समूहों पर कार्यवाही की जायेगी।