सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईवाई) का दूसरा चरण वर्तमान में जारी है और इसके तहत अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। यह योजना 21 से 24 वर्ष की आयु के उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो किसी सरकारी कर्मचारी के परिजन नहीं हैं और जिन्होंने अब तक किसी अन्य अप्रेंटिसशिप योजना का लाभ नहीं लिया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत चयनित युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में से किसी एक में सशुल्क इंटर्नशिप और अनुभवी मेंटर्स से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह न केवल उनके कौशल को निखारेगा बल्कि उनके करियर में भी नए द्वार खोलेगा।युवाओं तक पहुंचेगी योजना की जानकारी- उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास संस्थानों की सहायता से पात्र युवाओं को इस योजना की जानकारी दी जाएगी। साथ ही ग्राम पंचायतों और वार्ड सभाओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षुता के इन अवसरों से अवगत कराया जाएगा।
इसके अलावा, पीएमआईवाई, एमएमएसकेवाई, एनएपीएस और एनएटीएस जैसी योजनाओं के तहत मिलने वाले विभिन्न अप्रेंटिसशिप अवसरों की जानकारी देने के लिए राजस्व, ऊर्जा, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभागों को भी सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं गैर-सरकारी संगठनों की मदद से भी जिले के हर पात्र युवा तक इस योजना की जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
विश्वसनीय इंटर्नशिप से आत्मनिर्भर बनेंगे युवा- यह योजना युवाओं के आत्मविश्वास को मजबूत करेगी और उन्हें अपने कौशल को निखारने का एक मजबूत मंच प्रदान करेगी। इससे उनकी नौकरी के अवसरों में वृद्धि होगी और करियर में नई संभावनाएं खुलेंगी।ऑनलाइन आवेदन की अपील- कलेक्टर श्री सिंह ने सभी पात्र युवाओं से www.pminternshipscheme.com पर जाकर आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठा सकें, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।