Home CRIME Chhindwara पटवारी तरुण उईके ने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर की...

Chhindwara पटवारी तरुण उईके ने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर की आत्महत्या

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा। नगर के छिंदवाड़ा रोड, वार्ड नंबर 14 में किराए के मकान में रहने वाले पटवारी तरुण उईके ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह 10:00 बजे मिली, जब कुछ किसान उनसे मिलने आए, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। संदेह होने पर पड़ोसियों ने उनके मित्रों और परिवार को सूचना दी।

मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, तहसीलदार राजेश मरावी और नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पारिवारिक विवाद के चलते उठाया आत्मघाती कदम? सूत्रों के अनुसार, तरुण उईके की पत्नी बीते दो महीनों से अपने मायके में रह रही थीं, और दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी पारिवारिक तनाव के कारण उन्होंने यह कठोर कदम उठाया। नगर पालिका के शव वाहन की सहायता से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तरुण उईके करबडोल पंचायत में पदस्थ थे और सुरलाखापा के निवासी थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें