Home CRIME छिंदवाड़ा में अफीम की खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

छिंदवाड़ा में अफीम की खेती करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा (चौरई), – मध्य प्रदेश पुलिस की चौरई थाना टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए खेत में अवैध रूप से अफीम के पौधे लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि ग्राम चन्हिया खुर्द निवासी केवल वर्मा अपने खेत में अफीम की खेती कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी चौरई द्वारा तीन अलग-अलग पुलिस टीमों को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा गया।

पुलिस टीम ने खेत में छापा मारा, जहां कुएं के पास अफीम के पौधे उगाए जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान कुल 18 किलो 394 ग्राम गीली अफीम, जिसकी अनुमानित कीमत 1,80,000 रुपये है, जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी केवल वर्मा (पिता नौली वर्मा, उम्र 55 वर्ष, निवासी चन्हिया खुर्द) के खिलाफ अपराध क्रमांक 178/25 के तहत धारा 8, 18(C), 25 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक गनपत सिंह उईके के नेतृत्व में उपनिरीक्षक लता मेश्राम, सावित्री बघेल, सहायक उपनिरीक्षक हिरैशी नागेश्वर, शेख असगर अली, सतीश दुबे, नारायण सिंह बघेल, पूनम सनोडिया तथा प्रधान आरक्षक गोपाल साहू सहित आरक्षक राजू भारती, राजकिशोर बघेल, सतीश बघेल, प्रकाश साहू, राजेश सनोडिया, रोहित ठाकुर, योगेश मालवी, राजपाल बघेल, अभिषेक सनोडिया, नीरज बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध खेती पर अंकुश लगाने का एक मजबूत संदेश गया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें