सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक अनोखी घटना सामने आई, जहां एक बाघ अपने शिकार का पीछा करते हुए कुएं में गिर गया। घटना दक्षिण सामान्य वन मंडल के बफर क्षेत्र से लगे हरदुली गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह एक बाघ खेतों में घूम रहे जंगली सूअर का शिकार करने के लिए उसके पीछे दौड़ा। भागते-भागते जंगली सूअर एक खुले कुएं में गिर गया, और उसके ठीक पीछे दौड़ता हुआ बाघ भी कुएं में जा गिरा। दोनों पानी में तैरने लगे और उनकी दहाड़ तथा चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
यह घटना मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के हरदुली गाँव की है, जहाँ एक बाघ अपने शिकार, जंगली सूअर, का पीछा करते हुए खेत में स्थित कुएं में गिर गया। दिलचस्प बात यह रही कि दोनों जानवर कुएं में गिरने के बाद भी जीवित रहे और एक-दूसरे के प्रति कोई आक्रामकता नहीं दिखाई। स्थानीय लोगों ने जब कुएं से बाघ की दहाड़ सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रस्सियों और खाट की मदद से बाघ और जंगली सूअर को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया चलाई गई। यह घटना दर्शाती है कि संकट के समय में जानवर भी अपने प्राकृतिक व्यवहार को भूलकर स्थिति के अनुसार प्रतिक्रिया कर सकते हैं। फिलहाल, वन विभाग ने दोनों जानवरों को सुरक्षित निकालने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक बचाव अभियान शुरू किया और रस्सियों व खाट की मदद से बाघ और जंगली सूअर को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया। गनीमत रही कि दोनों जानवर सुरक्षित थे और पानी में तैर रहे थे। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। फिलहाल, उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि किस तरह जंगलों के पास इंसानी बस्तियों में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।