Home DHARMA सिद्ध योग मठ अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें डाॅ वैभव अलोणी

सिद्ध योग मठ अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें डाॅ वैभव अलोणी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।गणेश मठ बिछुआ के पीठाधीश्वर बनें सिद्ध योग मठ अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिछुआ। प्रयागराज की पावन भूमि इस समय आस्था और भक्ति का केन्द्र बनीं हुई। महाकुंभ मेला में सनातन धर्म की रक्षा के लिए नित्य नए-नए कार्य हो रहे हैं। सिद्ध योग मठ अखाड़ा परिषद के संस्थापक बाल योगी अलखनाथ अवधूत महाराज के सानिध्य में अखाड़ा परिषद के साधु-संतों ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में महाकुंभ में स्नान किया।

जिसके उपरांत सभी संतों की उपस्थिति में गणेश मठ बिछुआ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी को सिद्ध योग मठ अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। महामण्डेश्वर डाॅ वैभव अलोणी को सिद्ध योग मठ अखाड़ा परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान गणेश मंदिर बिछुआ के पदाधिकारियों समेत धर्म प्रेमियों ने हर्ष जताया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें