Home CITY NEWS छिंदवाड़ा: कन्या छात्रावास से छात्रा लापता, दो संदेही गिरफ्तार, अधीक्षिका निलंबित…

छिंदवाड़ा: कन्या छात्रावास से छात्रा लापता, दो संदेही गिरफ्तार, अधीक्षिका निलंबित…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।जिले में संचालित नवीन अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बीते दिनों यहां से एक 16 वर्षीय छात्रा लापता हो गई, जिसके बाद छात्रावास प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई। पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया छात्रा के लापता होने की जानकारी मिलने पर धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दो संदेहियों को हिरासत में लिया। चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि छात्रा जुन्नारदेव की रहने वाली थी और जांच के दौरान पता चला कि दो युवक उसे अपने साथ ले गए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

#### **छात्रावास प्रशासन पर उठे सवाल** घटना की भनक लगते ही छात्रावास प्रशासन ने पहले छात्रा के परिजनों को सूचना दी और फिर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। यह पहली बार नहीं है जब इस छात्रावास में ऐसी घटना हुई हो। इससे पहले भी एक छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आ चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सीसीटीवी के बावजूद कैसे हुई लापरवाही छात्रावास परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद सुरक्षा में चूक होना कई सवाल खड़े करता है। पहले भी सुरक्षा में लापरवाही के चलते यह छात्रावास चर्चा में रहा है।

#### **अधीक्षिका निलंबित** इस घटना के बाद जनजातीय कार्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती कृष्णा उइके को निलंबित कर दिया। सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि **निरीक्षण के दौरान छात्रावास की आगंतुक एवं उपस्थिति पंजी में लापता छात्रा की कोई जानकारी दर्ज नहीं पाई गई। अधीक्षिका से पूछताछ में भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। निलंबन आदेश के तहत: – श्रीमती कृष्णा उइके(मूल पद: सहायक शिक्षक) को निलंबित कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी, जुन्नारदेव मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया। निलंबन अवधि में नियमानुसार भत्ते की पात्रता दी जाएगी।

#### **छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल** इस घटना के बाद छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की गंभीर खामियां उजागर हुई हैं। इससे पहले भी कई अधीक्षक कोर्ट से स्टे लेकर अपने पदों पर बने हुए हैं, जिससे लापरवाही के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में और क्या कदम उठाता है और छात्रावासों की सुरक्षा को लेकर क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें