Home CRIME छिंदवाड़ा (चौरई) पुलिस ने जघन्य हत्या कांड का किया खुलासा, तीन आरोपी...

छिंदवाड़ा (चौरई) पुलिस ने जघन्य हत्या कांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)। जिले के चौरई थाना पुलिस ने नवेगांव मकरिया जंगल में मिले एक अज्ञात युवक की जघन्य हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या का मामला: 15 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नवेगांव मकरिया जंगल में 20-25 वर्ष के एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक की कमर से ऊपर का हिस्सा जला हुआ था और सीने पर गहरे घाव थे, जो किसी ठोस वस्तु से प्रहार किए जाने का संकेत दे रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

तकनीकी जांच और मृतक की पहचान: मृतक की शिनाख्त करना चुनौतीपूर्ण था क्योंकि उसके पास कोई दस्तावेज या मोबाइल फोन नहीं था। पुलिस ने सीसीटीएनएस पोर्टल के जरिए गुमशुदा व्यक्तियों की सूची खंगाली और अंततः महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एमआईडीसी थाना क्षेत्र में 21 जनवरी 2025 को दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट से मेल खाने वाली सूचना प्राप्त की। परिजनों से संपर्क करने के बाद मृतक की पहचान हेमराज पवार (20 वर्ष), निवासी परागपुरा, जिला कोटपुतली (राजस्थान) के रूप में हुई। हेमराज नागपुर के हिंगणा रोड स्थित एक कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था, जहां उसकी दोस्ती करिश्मा (परिवर्तित नाम) और अंकित वर्मा से हुई थी।

हत्या की साजिश और आरोपियों की गिरफ्तारी: जांच में सामने आया कि हेमराज और करिश्मा की नजदीकियों से करिश्मा का पूर्व प्रेमी अंकित वर्मा नाराज था। उसने अपने साथी विनोद धुर्वे और रविशंकर धुर्वे के साथ मिलकर हेमराज की हत्या की योजना बनाई। 12 जनवरी 2025 को अंकित वर्मा ने हेमराज को नागपुर से छिंदवाड़ा घुमाने के बहाने बुलाया। उसे ग्राम बंधी में अपने दोस्त रविशंकर धुर्वे के जन्मदिन कार्यक्रम में ले गया। वहां से तीनों आरोपी हेमराज को मोटरसाइकिल से जंगल में ले गए और पत्थर, हाथ और चाकू से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।हत्या के बाद शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई ताकि पहचान न हो सके।

सबूत और गिरफ्तारी: पुलिस ने तकनीकी जांच और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी: 1. अंकित वर्मा (22 वर्ष), निवासी बंधी (पाल्हरी) 2. विनोद धुर्वे (20 वर्ष), निवासी बंधी (पाल्हरी) 3. रविशंकर धुर्वे (25 वर्ष), निवासी बंधी (पाल्हरी)

जप्त संपत्ति: – मोटरसाइकिल (MP-28-MP-1236) – एक लोहे का धारदार चाकू – मृतक का पर्स

पुलिस की सराहनीय भूमिका: इस जघन्य हत्या कांड के खुलासे में एसडीओपी सौरव तिवारी, निरीक्षक गनपत सिंह उईके, उपनिरीक्षक लता मेश्राम, महेंद्र भगत,साइबर सेल की टीम** समेत कई अधिकारियों की अहम भूमिका रही। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।**

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें