Home CRIME Chhindwara :वन्यजीव अपराध में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

Chhindwara :वन्यजीव अपराध में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, । मुख्य वन संरक्षक, वनवृत्त छिंदवाड़ा, मधु व्ही. राज के निर्देशन में एवं वनमंडल अधिकारी दक्षिण छिंदवाड़ा, एल. के. वासनिक तथा उपवनमंडल अधिकारी सौंसर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी अम्बाडा, एस. के. गुर्जर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने वन्यजीव अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की।

गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी दिनांक 30 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर, उपवनमंडल अधिकारी सौंसर द्वारा जारी सर्च वारंट के तहत वन विभाग की टीम ने मोरखा बीट से लगे ग्राम घोघरी में आरोपी विलास उर्फ वासुदेव पिता रमेश इवनाती (उम्र 32 वर्ष) के घर पर छापा मारा।

बरामद वन्यजीव अवयव व हथियार तलाशी के दौरान वन विभाग ने आरोपी के घर से निम्नलिखित अवैध सामग्री बरामद की— 1. एक नग भरमार बंदूक 2. एयर गन के छर्रे व गन पाउडर (बारूद) 3. नीलगाय, भेड़की एवं चिंकारा के सींग 4. जंगली सुअर के बाल 5. पक्षी पकड़ने के फंदे व जाल 6. मांस काटने के औजार (चाकू, छुरा, फरसा)

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज वन विभाग ने आरोपी के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 एवं संशोधन अधिनियम, 2022की धारा 9, 39, 49 (बी), 50, 51, 52, 57 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 302/7533 दिनांक 30.01.2025 पंजीबद्ध किया। आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजा गया गिरफ्तारी के बाद आरोपी को 31 जनवरी 2025 को माननीय न्यायालय सौंसर में पेश किया गया, जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

वन विभाग की टीम की अहम भूमिका इस सफल कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी अम्बाडा शिवकुमार गुर्जर, कार्यवाहक वनपाल मदनगोपाल चौके, परिक्षेत्र सहायक श्री दिनेश बोडखें, सुनील कुमार मर्सकोले, वनरक्षक शक्ति बादशाह, सुंदरलाल सूर्यवंशी, गणेश तिवारी, आशीष कुमार देवडिया, इफ्तेखार हुसैन अंसारी, पियुष पराडकर, निखिल राजनकर एवं कु. मेघा इवनाती की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि वन्यजीव अपराधों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें