सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा (म.प्र.)– चौकी सिंगोडी, थाना अमरवाड़ा पुलिस ने स्कूल के बाहर एक छात्र पर सर्जिकल ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। घटना का संक्षिप्त विवरणअनुसार घटना 28 जनवरी 2025 की है, जब 17 वर्षीय मयूर बागछार, निवासी सिंगोडी, जो हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोडी में कक्षा 9वीं का छात्र है, स्कूल की छुट्टी के बाद बाहर निकला। उसी समय, सिंगोडी निवासी राहुल साहू वहां पहुंचा और कुशवाहा से बातचीत करने पर आपत्ति जताते हुए मयूर से वाद-विवाद करने लगा। बातचीत के दौरान उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और अचानक सर्जिकल ब्लेड से मयूर के गले पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित मयूर बागछार की शिकायत पर चौकी सिंगोडी थाना अमरवाड़ा में *प्रकरण क्रमांक 71/2025* दर्ज किया गया। इस मामले में *धारा 296, 109(1), 351(3) बीएनएस एवं 3(2)v एससी/एसटी एक्ट* के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
## **तेजी से हुई गिरफ्तारी** पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए साइबर सेल की मदद ली और कुछ ही घंटों में आरोपी *राहुल पिता शंकराम साहू (25 वर्ष), निवासी बस स्टैंड, सिंगोडी, थाना अमरवाड़ा* को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड भी जब्त किया गया।
### **जप्तशुदा सामान:** – सर्जिकल ब्लेड – अन्य भौतिक साक्ष्य ### **गिरफ्तार आरोपी:** – *राहुल पिता शंकराम साहू (25 वर्ष), निवासी बस स्टैंड, सिंगोडी, थाना अमरवाड़ा, जिला छिंदवाड़ा पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका में इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सिंगोडी उपनिरीक्षक पंकज राय,प्रधान आरक्षक 486 रामदयाल,आरक्षक सुजान बघेल,आरक्षक पीयूष,आरक्षक आयुष राहंगडालेऔर सायबर सेल के नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस तत्परता से अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।