Home CRIME पुलिस ने देशी-अंग्रेजी शराब के साथ जप्त की कार ,आरोपी फरार

पुलिस ने देशी-अंग्रेजी शराब के साथ जप्त की कार ,आरोपी फरार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । चौरई पुलिस ने देशी-अंग्रेजी शराब के साथ कार जप्त की है पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई सौरव तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी गनपत सिंह उईके और उनकी टीम ने 17 जनवरी 2025 को बड़ी सफलता हासिल की। सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में शराब लेकर छिंदवाड़ा से चौरई की ओर आ रहा है। सिवनी रोड बायपास पर पुलिस ने नाकाबंदी की। संदिग्ध वाहन पुलिस को चकमा देकर सीतापर रोड की ओर भागा, जिसका पीछा किया गया। वाहन चालक खैरांजी ढाना के पास खेत में कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।

जप्त संपत्ति – देशी/अंग्रेजी शराब:** कुल 233.28 लीटर, कीमत ₹1,32,320। – देशी मसाला: 20 पेटियां (प्रत्येक में 50 पाव, 180 एमएल)। देशी प्लेन: 4 पेटियां (प्रत्येक में 50 पाव, 180 एमएल)। – अंग्रेजी शराब: – मैकडॉवेल नंबर 1: 1 पेटी (48 पाव, 180 एमएल)। ऑफिसर्स चॉइस: 1 पेटी (48 पाव, 180 एमएल)। वाहन: कार क्रमांक MP28ZH9362, कीमत ₹8,00,000। आगे की कार्रवाई वाहन मालिक की पहचान कर जांच जारी है। टीम की सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में निरीक्षक गनपत सिंह उईके, सहायक उपनिरीक्षक शरद मालवी, अशोक श्रीवास्तव, आरक्षक सतीश बघेल, योगेश मालवी, प्रकाश साहू, और राजकिशोर बघेल की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें