Home CITY NEWS छिंदवाड़ा: इंडस्ट्रियल एरिया में हो रहा मुरम का अवैध खनन ?

छिंदवाड़ा: इंडस्ट्रियल एरिया में हो रहा मुरम का अवैध खनन ?

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । नरसिंहपुर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में मुरम के अवैध खनन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में बिना किसी सरकारी अनुमति के मुरम का खनन किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।प्राकृतिक संसाधनों पर खतरा बना हुआ है खनन के कारण मिट्टी कटाव और क्षेत्रीय भूगोल को नुकसान पहुंच रहा है। इससे कृषि भूमि की उपजाऊ क्षमता पर भी असर पड़ सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात के समय बड़ी संख्या में वाहन खनन की गई मुरम को लेकर जाते हुए देखे जाते हैं। अभी भी एक पोकलेन मशीन और दर्जनों डंफर चल रहे हैं ।

शासन की निष्क्रियता हालांकि अवैध खनन की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई न के बराबर नजर आती है। स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अभी चल रहे खनन के संबंध में जानकारी के लिए खनिज अधिकारी स्नेह लता ठावरे को फोन किया गया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया

क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपील की है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें