Home CRIME अमरवाड़ा पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा

अमरवाड़ा पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:दिनांक 07/01/2025 को कस्बा अमरवाड़ा नरसिंहपुर रोड स्थित प्रिया लॉज के कमरा नंबर 103 पर एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध मृत अवस्था में पाया गया जिसकी पहचान ओमप्रकाश इनवाती निवासी खमरा राजाराम थाना अमरवाड़ा ने अपनी पत्नि संतकुमारी इनवाती निवासी खमरा राजाराम के रूप में किया जो सूचनाकर्ता ओमप्रकाश पिता जयपाल इनवाती उम्र 40 साल निवासी खमरा राजाराम थाना अमरवाड़ा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मृतिका के शव की पंचायतनामा कार्यवाही की गई। मृतिका के शरीर में चोटे होने से छिंदवाड़ा से एफ.एस.एल. टीम तथा फिंगर प्रिंट टीम भी मौके पर बुलवाई गई। मृतिका संतकुमारी इनवाती का शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने, मृतिका की नाक, मुंह से खून निकला था तथा गले में भी चोट जैसे निशान पाये गये जो प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका की हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 21/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 का कायम किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी प्रारंभ की गई।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ए.पी. सिंह द्वारा मृतिका की मृत्यु के सबंध में सघन जांच कर उक्त अंधे हत्याकांड का खुलासा करने के लिये निर्देशित किया गया।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही:- प्राप्त निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाडा श्री रवीन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा सायबर सेल छिंदवाड़ा के माध्यम से लगातार साक्ष्य एकत्रित किये गये।

विवेचना दौरान अंधे हत्याकांड के सबंध में सूक्ष्मता से कार्यवाही कर घटना की कड़ी से कड़ी जोड़कर साक्ष्य एकत्रित किये गये । थाना अमरवाड़ा की पुलिस टीम ने विवेचना पर पाया कि आरोपी हरीश पिता सुरेशचंद्र चौधरी उम्र 33 साल निवासी ग्राम बेहजम थाना नीमगांव जिला लखीमपुर खीरी उ.प्र. का करीब तीन साल पहले मजदूरी करने छिंदवाड़ा आया था करीब दो वर्ष पूर्व खमरा रोड अमरवाड़ा में वेयर हाऊस के निर्माण कार्य में मजदूरी से काम करने आया था उसी समय आरोपी की मुलाकात ग्राम खमरा राजाराम निवासी संतकुमारी इनवाती से हुई थी जो वहीं वेयरहाऊस में मजदूरी से काम करने आती थी उसके पश्चात दोनों की मोबाईल फोन से लगातार बातें होने लगी, उसके बाद से आरोपी मृतिका संतकुमारी इनवाती को अपने साथ खाना खिलाने के लिये प्रिया रेस्टारेंट अमरवाड़ा में लेकर जाता था और वहां पर सभी को अपनी पत्नि होना बताता था तथा कमरा लेकर रात्रि में रूकता था इसी कारण रेस्टारेंट मालिक तथा वहां काम करने वाले मजदूरों से आरोपी की पहचान हो गई थी। वेयर हाऊस का काम पूरा होने के बाद आरोपी कस्बा चांद के पास स्थित ग्राम हरनाखेड़ी में स्थित शुगर मिल में काम करने चला गया था इसी दौरान आरोपी लगातार मृतिका से मोबाईल फोन के माध्यम से बात करता था और बीच-बीच में उससे मिलने अमरवाड़ा आया करता था। दिनांक 05/01/25 को आरोपी मृतिका संतकुमारी के कहने पर उससे मिलने अमरवाड़ा आया और बस स्टैण्ड अमरवाड़ा से दोनों प्रिया रेंस्टारेंट गये जहां पर किराये से एक कमरा (रूम नं. 103) लेकर दोनों रूके, जहां संतकुमारी आरोपी से कहने लगी कि मुझे तुम्हारे साथ रख लो, मैं तुम्हारे साथ रंहूगी, मुझे यहां नहीं रहना है, फिर आरोपी ने मृतिका संतकुमारी के साथ शारीरिक सबंध बनाया उसके बाद संतकुमारी को समझाने लगा कि मैं तुम्हे अपने साथ नही रख सकता मेरे भी बीबी बच्चे है तब संतकुमारी ने आरोपी की बात नही मानी और उसके साथ रहने की जिद कर विवाद करने लगी तब गुस्से में आकर आरोपी ने संतकुमारी के स्कार्फ से उसका गला घोंटकर मार डाला तथा सुबह मौका देखकर कमरे का दरवाजा में बाहर से ताला लगा कर चाबी अपने साथ में लेकर बस से चांद चला गया तथा दूसरे दिन सुबह अपने घर लखीमपुर यु.पी.जाने के निकल गया। जिसे पुलिस द्वारा आमला जिला बैतूल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी हरीश चौधरी से पूछताछ पर आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया है। आरोपी से मृतिका का मोबाईल फोन एवं जेवरात जप्त किये गये।
गिरफ्तार आरोपी:- 1.हरीश पिता सुरेशचंद्र चौधरी उम्र 33 साल निवासी ग्राम बेहजम थाना नीमगांव जिला लखीमपुर खीरी उ.प्र. हाल निवास सुगर मिल ग्राम हरनाखेड़ी थाना चांद
अपराध क्रमांक एवं धाराः अपराध क्रमांक 21/2025 धारा-103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र उपाध्याय, सउनि रजनीश सोनी,सउनि द्वारका पाल, प्र.आर. जयसिंह बघेल, आर.अभिषेक बघेल, आर. संदीप भलावी, सायबर सेल आर. आदित्य रघुवंशी, प्र.आर. नितिन रघुवं

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें