लगातार 10 वर्षो से सेवा कार्य कर रही हैं समिति
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा-(रिपोर्ट-आलोक सूर्यवंशी)नगर की नटनी माई सेवा समिति द्वारा अनाथ बालिकाओं की शादी हेतु दहेज सामग्री एवम् बेसहारा बच्चों को गर्म स्वेटर वितरण का कार्यक्रम स्थानीय राम मंदिर अमरवाड़ा में किया गया जो सांसद विवेक बंटी साहू,विधायक राजा कमलेश शाह के मुख्य आतिथ्य एवम् नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 200 बेसहारा अनाथ बच्चों को स्कूल बैग,जूते,गर्म कपड़े स्वेटर वितरण किया गया साथ ही क्षेत्रीय 25 जरूरतमंद अनाथ बालिकाओं के विवाह हेतु बीस-बीस हज़ार रुपये की दान दहेज की सामग्री वितरित की गई की जिसमें सामग्री कुकर पिंजरा गुंडी टंकी आलमारी सोफा जरूरत मंद कन्याओं को समिति द्वारा प्रदान किया गया

आज नटनी माई सेवा समिति अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा 10वा वार्षिक कार्यक्रम संपन्न हुआ ।असहाय 3 बच्ची को 6 सौ रुपए प्रति माह दिए जाते है समिति गरीब असहाय बेसहारा छात्र छात्राओं और जरूरतमंद को हर संभव मदद गत 10 वर्षों से लगातार करती चली आ रही है समिति के सदस्य स्वयं जानकारी प्राप्त कर असहाय जरूरत मंद लोगो के पास पहुंच कर पूरी जानकारी स्वयं एकत्रित कर समिति अपने सदस्य गणों के बीच विचार विमर्श कर स्वयं निर्णय लेकर हर संभव मदद का प्रयास करती है
सांसद विवेक साहू विधायक कमलेश शाह एवम् नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति तिवारी द्वारा नटीनी माई सेवा समिति के सभी सदस्यों को ग़रीब अनाथ बच्चों की सेवा के पावन कार्य हेतु हमेशा सहयोग करने का आश्वाशन दिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश शाह अनुविभागीय अधिकारी हेमकरण धुर्वे, नविता चौरसिया, पचकोड़ी साहू ,देवेन्द्र जैन, दीपक नेमा ,गोल्डी सचिन नेमा,मुकेश यादव, बी के साहू ,लोकेश्वर तिवारी ,ममता तिवारी, माया पाठक ,मंजू सोनी ,गोरा मरावी , आर एस सोनी श्याम चौरसिया, ओमप्रकाश विश्वकर्मा संध्या राय,माया डेहरिया सहित समिति के सदस्य गण पत्रकार ओम प्रकाश मिश्रा, आलोक सूर्यवंशी, तरुण शुक्ला अमर गिर,अंकुर जैन ,कमलेश मालवी , सुदेश नागवंशी सरद सेन सहित बड़ी संख्या में नगरवासी-मात्रशक्ति शिक्षा विभाग कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे