Home CRIME पुलिस ने हत्या का खुलासा कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या का खुलासा कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। नव वर्ष के दिन बचपन के दोस्त को मारपीट कर कार से कुचलने बाले दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है 01/01/2025 को प्रार्थिया ज्योति ब्रम्हे पिता स्व. किशोर ब्रम्हे उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं.02 पिपरिया रोड परासिया ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 31/12/2024 रोजाना कि तरह उसका मझला भाई जितेन्द्र बम्हे बुल बुल मेन्स वेयर में काम करने के लिये निकला था रात्रि करीबन 11.45 बजे घर आया।

अंकित त्रिपाठी के बार-बार फोन आने पर घर से बाहर रोड तरफ निकला उसके 5-10 मिनट बाद जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई तब वह अपनी बड़ी बहन पूजा के साथ बाहर निकल कर देखी तो अंकित त्रिपाठी निवासी खिरसाडोह का जो उसका बचपन का दोस्त है अपनी स्विफ्ट कार लेकर घर सामने मेन रोड अपने अन्य एक साथी के साथ आया हुआ था अंकित त्रिपाठी अपने हाथ एक सपेद रंग पाईप लिये जितेन्द्र को लगातार मार रहा तथा उसका साथी हाथ मुक्का से मारपीट कर रहा था दोनों के द्वारा मारपीट करने से जितेन्द्र रोड पर गिर गया आवाज सुनकर मम्मी रामप्यारी ब्रम्हे भी घर आ गई औऱ सभी जितेन्द्र को बचाने के लिये दौडे जितेन्द्र घर वालों की आवाज सुनकर खड़ा हुआ तो अंकित त्रिपाठी और उसका साथी कार में बैठ गये तब जितेन्द्र अंकित त्रिपाठी से बात करने को हुआ और कार ड्रायवर साईड तरफ गये तो अंकित त्रिपाठी ने जितेन्द्र को जान से मारने की नियत से कार को स्पीड से आगे बढा दिया जितेन्द्र के पैर के उपर चढ़ा दिया जिससे जितेन्द्र रोड पर सिर के बल गिर गया जितेन्द्र के सिर, कान और पैर में चोटआई कान से खून बहने लगा अंकित त्रिपाठी और उसका दोस्त जितेन्द्र को मार कर भाग गये।

पडोसी रानू आवाज सुनकर बाहर आये जिनकी मदद से जितेन्द्र को तुरन्त मोटर साय़कल में बैठा कर शासकीय अस्पताल परासिया ले गये जहाँ डाक्टर ने चैक कर जितेन्द्र को मृत होना बताया। सूचना पर थाना परासिया में आरोपीगणों के विरूध्द अप.क्र.01/2025 धारा 103(1),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी.सिंह द्वारा मृतक की मृत्यु के संबंध में तत्काल हत्या के आरोपियो की गिरफ्तारी करने के लिये निर्देशित किया गया ।

*विवेचना के दौरान की गई कार्यवाहीः-* अनुविभागीय पुलिस अधिकारी परासिया श्री जितेन्द्र जाट के नेतृत्व में थाना प्रभारी परासिया जे मसराम एवं चौकी प्रभारी न्यूटन दिनेश बघेल द्वारा पुलिस टीम गठित की गई । मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन कर विवेचना कार्यवाही की गई मालले के आरोपीगण अंकित उर्फ अरविन्द त्रिपाठी पिता ब्रजकुमार त्रिपाठी उम्र 35 वर्ष निवासी खिरसाडोह एंव अजय यादव पिता स्व. लेखराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बिजौरी फुल्ला हाल वार्ड नं.10 खमराजेठू टोला को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । *मृतक का नाम पताः-* जितेन्द्र उर्फ पप्पू पिता स्व. किशोर ब्रम्हे उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं. 02 रेल्वे पुलिया के पास पिपरिया रोड परासिया थाना परासिया जिला छिन्दवाड़ा। *जप्त मालः-* एक प्लास्टिक की पाईप नल फिटिंग वाली, घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार । *गिरफ्तार आरोपीगण:-* (1)अंकित उर्फ अरविन्द त्रिपाठी पिता ब्रजकुमार त्रिपाठी उम्र 35 वर्ष निवासी खिरसाडोह, (2) अजय यादव पिता स्व. लेखराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बिजौरी फुल्ला हाल वार्ड नं.10 खमराजेठू टोला थाना परासिया जिला छिंदवाडा ।

*पुलिस टीमः-* थाना प्रभारी निरी. जे.मसराम के नेतृत्व में चौकी न्यूटन प्रभारी श्री दिनेश बघेल, उनि. नरेन्द्र कुमार तिवारी, उनि, रवेन्द्र सिंह ठाकुर , प्र.आऱ.765 श्याम ठाकरे ,आर. संजय बघेल, संजय चन्द्रवंशी, आर.विपिन पाण्डे की अहम भूमिका रही ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें