Home SPORTS छिंदवाड़ा: कुश्ती में गोल्ड जीतने वाली शिवानी पवार का ओलंपिक में स्वर्ण...

छिंदवाड़ा: कुश्ती में गोल्ड जीतने वाली शिवानी पवार का ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने का सपना

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।छिंदवाड़ा के छोटे से गांव उमरेठ की बेटी शिवानी पवार ने एक बार फिर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर अपनी पहचान को और मजबूत किया है। बेंगलुरु के कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में आयोजित सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में महिला 50 किग्रा वर्ग में शिवानी ने हरियाणा की विनीता को 12-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।शिवानी पवार का सफर बेहद प्रेरणादायक है। एक छोटे से गांव में जन्मी शिवानी ने कुश्ती के गुर गांव में ही सीखे और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रही हैं। इससे पहले, 28 जुलाई 2023 को कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में शिवानी ने 50 किग्रा वजन वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा किया था।

**राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिवानी की उपलब्धियां**

शिवानी ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पदक जीते हैं। उन्होंने 2013-14 में सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप कन्याकुमारी में हिस्सा लिया और 38 किग्रा वजनवर्ग में कांस्य पदक जीता। इसके बाद, उन्होंने 2014-15 में स्कूल गेम्स उज्जैन में 46 किग्रा वजनवर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। 2015-16 में, उन्होंने सब जूनियर और जूनियर चैंपियनशिप में भी गोल्ड और रजत पदक जीते। इसके अलावा, सर्बिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।

**ओलंपिक में स्वर्ण लाने का सपना**शिवानी के पिता नंदलाल पवार ने कहा कि उनका और उनकी बेटी का सपना है कि शिवानी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करें। शिवानी अब ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक लाने की तैयारी कर रही हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें