Home CITY NEWS Pench national park:आदमखोर बाघ की तलाश जारी, बाघिन के साथ ड्रोन में...

Pench national park:आदमखोर बाघ की तलाश जारी, बाघिन के साथ ड्रोन में कैद हुआ बाघ….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी में आदमखोर बाघ की तलाश पिछले दस दिनों से जारी है। इस अभियान में वन विभाग ने तीन हाथी और ड्रोन कैमरे तैनात किए हैं। साथ ही 100 से अधिक वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बावनखडी के पास बाघ को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आदमखोर बाघ हर बार चकमा देकर फरार हो जाता है।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ जंगल में अपना ठिकाना लगातार बदल रहा है, जिससे उसे पकड़ना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

इस बीच, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक दिलचस्प दृश्य सामने आया। पेंच टाइगर रिजर्व के जंगलों और साउथ जोन में चल रही सर्चिंग के दौरान बाघ, जो पिछले 10 दिनों से अधिकारियों की नजरों से बच रहा था, अब ड्रोन कैमरे में एक बाघिन के साथ कैद हुआ है।वन विभाग अब बाघ और बाघिन दोनों के मूवमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि जैसे ही परिस्थितियां अनुकूल होंगी, आदमखोर बाघ को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें