Home CITY NEWS Chhindwara आदिवासियों की जमीन कन्वर्ट करा कर चांदी काट रहे भू माफिया….

Chhindwara आदिवासियों की जमीन कन्वर्ट करा कर चांदी काट रहे भू माफिया….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

पार्ट 3

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले के भू माफिया की सबसे पसंदीदा प्रॉपर्टी आदिवासी की जमीन बनी हुई है पिछले कुछ वर्षों से ओने-पौने दामों में आदिवासी की जमीनों को खरीद कर उसे कन्वर्ट कर कर करोड़ों रुपए का मुनाफा कमाया जा रहा है और यह खेल बदस्तूर अभी भी जारी है लगातार जमीन कन्वर्ट करने के आवेदन कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किए जा रहे हैं ।

सतपुड़ा एक्सप्रेस की पड़ताल में पता चला कि एक अस्पताल संचालक द्वारा अपने दोस्त की आदिवासी पत्नी के नाम पर पहले कम दामों में जमीन खरीदी गई फिर उसे कन्वर्ट कर कर अपने नाम पर कर ली गई है जबकि 2 साल तक बेच नहीं सकते थे लेकिन जमीन को खरीदने के बाद भू माफिया बेच रहे हैं जांच होगी तो जमीन आदिवासी के नाम वापस हो जाएगी। जिले के आदिवासी विधायक भी विधानसभा में नहीं उठा रहे हैं मामला।

शहर के एक अन्य चर्चित भूमाफिया ने तो अपने 10 12 आदिवासी नौकरों के नाम पर जमीन खरीदी है और कुछ को कन्वर्ट करा कर अपने नौकरों के नाम पर कर लिया गया है जमीन के इस खेल में आर आई ,पटवारी भी पीछे नहीं है उन्होंने भी बहुत सी आदिवासी जमीनों को खरीदा है और कन्वर्ट करने की जुगाड़ में लगे हुए वही भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह शासकीय संपत्तियों पर भी कब्जा करने में चूक नहीं रहे हैं और तो और रेलवे की जमीन को भी नहीं छोड़ रहे हैं

आदिवासी को चुना लगाने वाले चर्चित नाम अंजली , विजय , अजीजुल, रहमान, संतराम ,पंकज , जुबैर, मजहर खान, रानी ,अर्जुन , राधेश्याम , शिव कुमार , इरफान, मालवी, कपिल , कुंदन साव, रोशन साव, कमल सिंह ,मोहम्मद सिद्धीकी, दीपक , प्रकाश पिथोड़े,सुधीरपांडे,ऋतुराज,वंदना,नीलेश,माधवानी,विशाल,अल्फ़ाज़,इंद्रकुमार, और खालिद,का नाम शामिल है।

अगले अंक में पूरी जानकारी

किस भू माफिया ने रेलवे की जमीन पर किया कब्जा

साथ ही नए साहब की किन-किन भू माफियाओं पर बरसी कृपा...

खोजी रिपोर्ट by

आनंद सूर्यवंशी 9425881258

छिंदवाड़ा एसडीएम, तहसीलदार की आपत्ति के बावजूद हो गई आदिवासी की जमीन कन्वर्ट ….

10 लाख दो आदिवासी जमीन कन्वर्ट करा लो…

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें