Home CITY NEWS अप-शब्द सुनकर बौखलाने वाला युवक निकला हत्यारा…

अप-शब्द सुनकर बौखलाने वाला युवक निकला हत्यारा…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।थाना देहात अंतर्गत अंधे हत्या कांड में वृद्ध महिला के हत्यारे का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 20/11/2024 को प्रार्थी समन पिता फगनु सराठी उम्र 31 साल निवासी परतला ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी मां सुन्दर बाई सराठी दिनांक 18.11.2024 को शाम को कही चली गई थी। जो दिनांक19.11.24 को सुबह 5 बजे बर्डे की होटल के सामने परतला में घायल अवस्था में पडी थी। जिसे किसी अज्ञात व्यक्तिने मारपीट कर चोट पहुंचाया है जिसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल छिन्दवाडा में भर्ती करायी गया है। जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र.544/24 धारा 115(2), 118(1) बीएनएस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया, पीडिता सुन्दर बाई सराठी का ईलाज दौरान दिनांक 01.12.2024 को मृत्यु होने से प्रकरण में धारा 103 (1) BNS बढाई गई जो प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए।

पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजयराणा के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात द्वारा टीम गठित की गई। इसी प्रकार दिनांक 02.12.24 को ग्राम गांगीवाडा के कृष्णकुमार सूर्यवंशी द्वारा रोहित पिता रमेश परतेती निवासी गांगीवाडा के द्वारा साधारण गाली गलीच करने पर मारपीट करना बताया गया, जो रोहित को तलब कर पूछताछ की गई

रोहित ने बताया की जो भी मुझे गाली गलौच करता है मैं उसे मारता हूँ। रोहित परतेती से दिनांक 19.11.24 को बर्डे होटल के सामने हुई घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया की छिन्दवाडा तरफ से आते समय रात को एक बूढी मताराम मुझे गाली दे रही थी तो उसे भी पत्थर से मारा था।

प्रकरण में टीम द्वारा घटना स्थल में लगे सीसीटीव्ही. फुटेज तथा परासिया रोड में लगे अन्य सीसीटीव्ही कैमरे चैक करने पर भी उक्त आरोपी की पहचान रोहित परतेती के रुप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीयन्यायालय पेश किया जाता है।

गिरफ्तार आरोपी- (1) रोहित पिता रमेश परतेती उम्र 22 साल सा. गंगीवाडा थाना देहात

विशेष भूमिका -:- निरीक्षक जी. एस. राजपूत थाना प्रभारी देहात, उनि देवकरन डेहरिया, उनि रामकुमार बघेल, प्रआर, 461 राजेन्द्र पाल, आर. 779 सौरभ बघेल, आर. 836 उमेश उइके, आर. 891 ओम नरेश थाना देहात की विशेष भूमिका रही।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें