Home CITY NEWS पातालकोट एक्सप्रेस के समय एवं नंबर में हुआ बदलाव …

पातालकोट एक्सप्रेस के समय एवं नंबर में हुआ बदलाव …

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।फिरोजपुर- सिवनी-फिरोजपुर 14624 / 14623 पातालकोट एक्सप्रेस के परिचालन समय एवं नंबर में दिनांक 01-03-2025 से परिवर्तन हो जाएगा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत चलने वाली गाडी क्र 14624 /14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस के परिचालन समय में दिनांक 01-03-2025 से परिवर्तन किया जा रहा है साथ ही यह गाडी फिरोजपुर स्टेशन से नए नंबर 20424 तथा सिवनी स्टेशन से नया नंबर 20423 अनुसार चलेगी ।

यह परिवर्तन दिनांक 1 मार्च ‘25 से किया जा रहा है । फिरोजपुर से दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे स्टेशनों की समय सारणी यथावत रहेगी । दिनांक 01-03-2025 से गाडी क्र. 20424 फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर से 04.10 बजे प्रस्थान कर छिंदवाडा 05.05 /05.15 बजे, चौरई 05.43/05.45 बजे आगमन/प्रस्थान कर सिवनी 06.20 पहुंचेगी ।दिनांक 01-03-2025 से गाडी क्र. 20423 सिवनी-फ़िरोज़पुर पातालकोट एक्सप्रेस सिवनी से 08.20 बजे प्रस्थान कर चौरई 08.43/08.45 बजे ,छिंदवाडा 09.20 /09.50 बजे, आगमन/प्रस्थान कर फिरोजपुर 11.25 पहुंचेगी ।

दिनांक 01-03-2025 से लागू

New Train No.20424 FZR-SEY New Train No.20423SEY-FZR

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें