Home CITY NEWS 10 लाख दो आदिवासी जमीन कन्वर्ट करा लो…

10 लाख दो आदिवासी जमीन कन्वर्ट करा लो…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिंदवाड़ा में आदिवासियों की बेस कीमती जमीन कोढ़ीयो के दाम ले रहे भू माफिया

पार्ट 1

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।जिला कलेक्टर कार्यालय में इन दिनों एक पंडित दलाल का बोलबाला चल रहा है भू माफिया से साठ गाठ कर 3 महीने में 100 एकड़ से अधिक की भूमि आदिवासी से गैर आदिवासी को विक्रय करने की अनुमति दे दी गई बोल चाल की भाषा में कन्वर्ट कर दी गई है सूत्रों की माने तो 10-20 लाख रुपए एकड़ में कन्वर्ट कराई गई है वहीं दूसरी ओर जिन आवेदकों के साथ दलाल नहीं होते उन प्रकरणों को या तो खारिज कर दिया जाता है या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ।सरकार आदिवासी के हितों की बात कर रही है जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री जन मन अभियान चलाया जा रहा है वहां पर आदिवासी को हितों को मार कर उन्हें भूमिहीन कर रहा है।वैसे तो आदिवासी कन्वर्ट करने हेतु काफी लंबा समय लगता है लेकिन आपके पास दलाल है तो तहसीलदार ,आर आई, एसडीएम का रातो रात प्रतिवेदन प्राप्त कर अनुमति देकर 1 महीने के अंदर जमीन कन्वर्ट हो रही है आदिवासी को उक्त जमीन क्यों बेचनी है क्या अति आवश्यकता है उसे कौन सी बीमारी है या पारिवारिक क्या परेशानी है ऐसा कुछ भी ध्यान में ना रखते हुए भू माफिया के मनमाफिक एक महीने के अंदर जमीन कन्वर्ट हो रही है।

क्या कहते हैं नियम

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें