Home CRIME दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपियों का पुलिस ने निकला जुलूस…

दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपियों का पुलिस ने निकला जुलूस…

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।आदिवासी नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले और एक महिला के साथ छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों का देहात थाना पुलिस ने आज (सोमवार) जुलूस निकाला।देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि दिनांक क 01/12/2024 को आवेदिका निवासी कुंडाली खुर्द थाना देहात ने आरोपी देवेन्द्र पिता राधेश्याम उइके उम्र 28 साल निवासी ग्राम चावडी जिला सिवनी के विरुद्ध बलात्कार करने एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई जो प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अप.568/24 धारा धारा 64 (1), 65 (1), 351 (3) बी.एन.एस. पक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

इसी प्रकार एक अन्य मामले में प्रार्थिया निवासी पार्वती नगर ने आरोपी शैलेष नागेश पिता बंशीलाल नागेश निवासी शिव मंदिर बडचौक बिछुआ थाना बिछुआ के विरुद्ध छेडछाड करने, आवेदिका का पीछा करने, परेशान करने तथा आवेदिका को बदनाम करने एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई जो प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अप.क्र. 570/24 धारा 74,75(2), 78(2), 351 (3) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त अपराध की प्रकृति गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए। पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात द्वारा टीम गठित की गई टीम द्वारा दोनों प्रकरणों में आरोपी की तलाश पताशाजी की गई एवं 24 घण्टे अंदर दोनों आरोपियों को पकडा गया एवं गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी- (1) अप.क्र. 568/24 धारा 64(1), 65(1), 351 (3) बी.एन.एस. पक्सो एक्ट-देवेन्द्र पिता राधेश्याम उइके उम्र 28 साल सा. ग्राम चावडी थाना लखनवाडा जिला सिवनी (म.प्र.)

(2) अप.क्र. 570/24 धारा 74,75(2), 78(2), 351(3) बी.एन.एस- शैलेष नागेश पिता बंशीलाल नागेश उम्र 29वर्ष निवासी शिव मंदिर बडचौक बिछुआ थाना बिछुआ जिला छिन्दवाडा

विशेष भूमिका :- निरीक्षक जी. एस. राजपूत थाना प्रभारी देहात, उपनिरीक्षक वर्षा सिंह, आर. 779 सौरभ बघेल, आर.891 ओंमनरेश बघेल, म.आर. 40 रेखा बरकडे थाना देहात की विशेष भूमिका रही।

रावनवाडा (शिवपुरी) ने नाबालिक अपहर्ता बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं एसडीओपी महोदय परासिया जितेन्द्र सिंह जाट के निर्देशन में हम होंगे कामयाब जागरुकता अभियान के दौरान थाना रावनवाडा (शिवपुरी) के अपराध क्रमांक 159/24 धारा 137(2) बीएनएस की नाबालिक अपहर्ता उम्र 16 साल को आज दिनांक 01.12.2024 को बुधनी होशगांबाद से दस्तेयाब कर अपहर्ता बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया है।