सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।आज दिनांक 02.12.2024 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाडा में विद्यालय के कृषि संकाय द्वारा विद्यार्थियों को विषय संबंधी विशेष जानकारी एवं कैरियर मार्गदर्शन हेतु युवा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी पूरी रूचि के साथ शामिल हुये। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, छिन्दवाडा के डॉ. एच.जी.एस. पक्षवार थे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. छात्रपाल टांडेंकर, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी श्री एस.आर. टोपले और श्रीमती ज्योत्सना राय उपस्थित रही ।
युवा संवाद में स्वागत व परिचय उद्बोधन वरिष्ठ शिक्षक अरुण भायदे ने किया डॉ. पक्षवार के द्वारा युवा-संवाद सभा में विद्यार्थियों को कृषि एवं पशुपालन तथा डेयरी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री पक्षवार ने विद्यार्थियों के जिज्ञासु प्रश्नों के सरल एवं रोचक अंदाज में समाधान किया। श्रीमती राय द्वारा दूध एवं दुग्ध उत्पादों में मिलावट की जांच करने की विधि प्रायोगिक प्रदर्शन द्वारा बतायी गई। शालेय प्राचार्य अवधूत काले के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिये परीक्षा की तैयारी को लेकर नवाचार के अन्तर्गत यह कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रबंधन कृषि संकाय के शिक्षिका श्रीमती ज्योति कडवेकर, मुकेश पवार एवं अक्षय सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालन में वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती अमिता शर्मा का विशेष योगदान रहा ।