किसान विरोधी भाजपा सरकार पर जमकर गरजी कांग्रेस
–भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, प्रशासनिक अमले को भी लिया आड़े हाथ
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा : केन्द्र व राज्य की किसान विरोधी भाजपा सरकार पर कांग्रेस जमकर गरजी। किसानों के साथ निरंतर हो रहे अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरी चौरई ब्लॉक कांग्रेस ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया,आयोजित धरना आंदोलन में जुटे कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता, पदाधिकारी व क्षेत्र के किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा।
आयोजित आंदोलन को सम्बोधित करते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि भाजपा की सरकार विज्ञापन, पोस्टर व बैनर में चलने वाली सरकार है। इस सरकार के पास विजन नहीं बल्कि टेलीविजन है जिसके सहारे भाजपा की राज्य में 20 व केन्द्र में 15 वर्ष की सरकार हो चुकी है। मंच से स्वयं को किसान हितैषी कहने वाली भाजपा की सरकार में किसान खाद, बीज व कृषि यंत्रों के लिए भटक रहा। फसलों पर सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं मिल रही खराब बिजली उपकरणों के कारण ट्रिपिंग से किसानों के कुंओं व ट्यूबवेल के मोटर पम्प खराब हो रहे कांग्रेस जिम्मेदारों की पार्टी है आज भी कांग्रेस की सरकार में लाई गई योजनाओं से किसान व गरीब परिवार लाभांवित हो रहे।
माननीय कमलनाथ जी के प्रयासों से माचागोरा जलाशय का निर्माण हुआ जिससे चौरई सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों किसान लाभांवित हो रहे, किन्तु भाजपा की सरकार में बनकर तैयार हुई नहरें टूट रही, टूटी हुई नहरों से भ्रष्टाचार साफ झलक रहा है। मैं पूछना चाहता हूं कि भाजपा सरकार के जिम्मेदार लोगों ने अभी तक इस पर आवाज क्यों नहीं उठाई।
आयोजित धरना आंदोलन को सम्बोधित करते हुए चौरई विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की गूंगी, बहरी व अंधी सरकार चल रही है जिसे किसानों की समस्याएं दिखाई नहीं दे रही। अन्नदाताओं की समस्याओं को लेकर अनेकों बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन प्रस्तुत किया जा चुका है किन्तु अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है,भाजपा सरकार का यह रवैया बता रहा है कि प्रदेश में तानाशाही सरकार चल रही है जिसे आमजन की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने माचागोरा जलाशय से किसानों को सिंचाई हेतु नहर से दिए जाने वाले पानी की समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि अनेकों स्थान पर नहर टूटी पड़ी है। प्रत्येक किसान के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा। अनेकों बार प्रशासनिक अधिकारियों से मौखिक आवेदन व निवेदन किया जा चुका है, किन्तु अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ जिसके चलते कांग्रेस को किसान हित में सड़क पर उतरकर हल्ला बोल प्रदर्शन करना पड़ा है। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अविलम्ब नहरों की मरम्मत नहीं की गई तो भविष्य में उग्र आंदोलन व प्रदर्शन किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
पांच सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन:-
कांग्रेस ने धरना आंदोलन के उपरांत किसानहित में पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। प्रस्तुत ज्ञापन में कांग्रेस ने क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती बंद कर सिंचाई हेतु 12 घंटे दिन में बिजली आपूर्ति देने, खराब हो चुके ट्रांसफार्मरों को 24 घण्टे के भीतर बदलने की मांग की गई। माचागोरा जलाशय से चौरई क्षेत्र के सभी किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने एवं जमुनिया लिफ्ट एरीगेशन योजना से लाभांवित 32 गांवों को पानी दिया जाए। किसानों को सभी सोसाइटी से नगद पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार की खाद उपलब्ध कराई जाए। पूर्व में अतिवृष्टि से हुई खराब फसलों का तत्काल मुआवजा दिया जावे एवं बीमा की राशि दी जाए। कृषि उपज मंडी में उचित व्यवस्था बनाई जाए ताकि किसानों को हो रही परेशानी से बचाए जाने की मांग की है।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय अपने बेबाक अंदाज में चौरई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तीरथ सिंह ठाकुर ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से खुले तौर पर पूछा कि किसानों की समस्याओं का समाधान कितने दिनों में हो जाएगा। उपस्थित अधिकारियों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि कुछ समस्याओं का निराकरण एक से दो दिन में हो जाएगा, जबकि अन्य समस्याओं का निदान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जावेगा। ब्लॉक अध्यक्ष तीरथ सिंह ठाकुर ने कहा कि एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो चौरई ब्लॉक कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, विधायक चौधरी सुजीत सिंह, प्रभारी अशोक तिवारी, गोविंद बिजोलिया, बैजू वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष तीरथ सिंह ठाकुर, चंद्रकिशोर खंडेलवाल, पूनमचंद शर्मा, लेखराम पटेल, छबील सिंह ठाकुर, अवनीत गंगवाल, धीरज खंडेलवाल, सुशील सक्सेना, प्रशांत शर्मा, अंकित पांडे, जुगल किशोर तिवारी, रामू वर्मा, अमित चौरसिया, रतिराम वर्मा, नसीम खान, रघुवीर पटेल, दशरथ सनोडिया, शहीद मंसूरी, योगेश सौलंकी, राम तिवारी, सचिन वर्मा, रॉबी ठाकुर, गुरु राज, हर्ष विश्वकर्मा, उदयराज सोलंकी, संजय उसरेठे, संजय बैस, संतोष सनोडिया व चंद्रजीत ठाकुर सहित ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस चौरई, ब्लॉक एवं नगर युवक कांग्रेस चौरई, समस्त क्षेत्रीय कांग्रेस चौरई, ब्लॉक एवं नगर सेवादल चौरई, ब्लॉक एवं एनएसयूआई चौरई व ब्लॉक एवं नगर महिला कांग्रेस चौरई के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
——————————————–
शहर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
-स्कूल लगने व छूटने के समय में परिवर्तन की रखी मांग
छिन्दवाड़ा:-मौसम में घुली ठण्डक को देखते हुए स्कूल लगने व छुट्टी देने के समय में परिवर्तन किए जाने की मांग को लेकर आज शहर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन प्रस्तुत किया। शहर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त को प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि प्रात: में लगने वाले स्कूलों का समय बढ़ाया जाए साथ ही देर शाम की बजाए जल्द छुट्टी दी जाए, क्योंकि ठण्ड के दिनों में सूरज जल्द ढल जाता है और ठण्ड बढ़ जाती है।
तापमान में निरंतर आ रही गिरावट व सर्द हवाओं का असर मौसम में साफ दिखाई दे रहा है। बढ़ी हुई ठण्ड की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई। सर्द हवाओं व गिरे हुये तापमान के मद्देनजर प्रात: काल में लगने वाले शासकीय व निजी स्कूलों के समय में अविलम्ब परिवर्तन किया जाना नितांत आवश्यक है। सुबह की पाली में स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं व बच्चे ठण्ड की वजह से सर्दी, जुकाम व खांसी जैसी बीमारी की जद में आ रहे हैं।
शहर कांग्रेस प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करती है कि मौसम में आए परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए तत्काल सुबह की पाली में लगने वाले स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए। प्रात: काल के स्थान पर दोपहर के समय में स्कूल लगाने के निर्देश जारी करें ताकि बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी परेशानियों से राहत मिल सके। बढ़ी हुई ठण्ड में शासकीय व निजी स्कूलों के शैक्षणिक स्टॉफ को भी विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समय में बदलाव होने से स्कूल का स्टॉफ भी ठिठुरन भरी ठण्ड से बचेगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि जिले के कुछ निजी स्कूल संचालक नियमों व आदेशों का पालन नहीं करते। ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए नियमों का पालन कराया जाए ताकि ठण्ड से बच्चों को राहत मिल सके।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, जाकिर परवेज, टिंकू राय, अर्जुन बघेल, पप्पू भायदे, संजय मेहरा, अमित श्रीवास्तव, अमित मालवीय, जितेन्द्र चौबे, नारू सोनी, संजू सोनी व सचिन दुबे सहित शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
————————————–
हर्रई ब्लॉक व नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भरा जोश
–संगठन को मजबूत करने एकजुट हो रहे कार्यकर्ता
छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस बूथ, ब्लॉक व नगर को मजबूत करते हुए जिला स्तर पर संगठन को और अधिक सशक्त करने की दिशा में लगातार बढ़ रही है। कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारीगण बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं व स्थानीय पदाधिकारियों में जोश भर रहे। कांग्रेस के कार्यकाल के दिनों को जनता के बीच पहुंचाने व वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों से जन-जन को अवगत कराने का क्रम भी जल्द ही प्रारंभ होगा।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे के मार्गदर्शन में मैराथन बैठकों का दौर जारी है। क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों में की जाने वाले नियुक्तियों पर संगठन के पदाधिकारियों की राय ली जा रही है। बूथ व क्षेत्रीय कमेटियों में सर्वसम्मति से नियुक्त करने पर मंथन जारी है। इसी क्रम में हर्रई ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस की बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में माननीय कमलनाथ जी की 15 माह की सरकार में संचालित हुई जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही वर्तमान भाजपा सरकार की महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से भी जनता को अवगत कराने पर सहमति बनी है। संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए नियुक्तियां करने पर मंथन किया गया।
आयोजित बैठक में अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी अजय मैद, पर्यवेक्षक बाजीराव कुमरे, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, रामजी उइके, रामनारायण परतेती, प्रेम साहू, ओमसी भलावी, ब्रजभान शाह कुमरे, बीरबल सरेआम, रामकुमार सरेआम, नारायण इनवाती, बैसाखू भलावी व सलीम खान सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
————————————–
धनौरा में हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार धनौरा उप ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की वृहद बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष, बूथ संयोजक, क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ कांग्रेस के अनुसांगिक संगठन में अध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे व अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी अजय मैद के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में कांग्रेस संगठन को लेकर चर्चा की गई साथ ही अन्य पदों पर की जाने वाले नियुक्तियों पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सुझाव लिए गए। आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक इब्ने हसन रिजवी, नारायण भलावी, रमेश उइके, बरकत खान, रहमान शाह उइके, जयशंकर भलावी, गोपाल उइके, शाहिद खान, हेमराज सिंगोतिया, अशोक डेहरिया, जय कुमार डेहरिया व रामचरण संगार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।