सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।श्री अपना ध्यान की बारहवीं वर्षगांठ श्री गुरुदेव जी जमुना प्रसाद जी श्रीवास्तव जी की उपस्थिति में चित्रांस मंगल भवन में आज 30/11/2024 शुभ दिन शनिवार को मनाया गया। जिसमे श्री गुरुदेव जी द्वारा मानव जीवन में स्वस्थ जीवन ,तनाव मुक्त,जीवन जीवन को सुखी सम्पन्न कैसे बनाया जाय।मन ही मोक्ष मन ही बंधन,। तो मन को श्री अपना ध्यान के माध्यम से मित्र बनाकर अपने जीवन को उचित मार्ग पर चलना बताया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन शहरों से साधकों ने आकर अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों और अनुभव को साझा किया।कार्यक्रम अजय प्रसाद सिन्हा के निर्देशन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, रघुवीर रघुवंशी, पंकज साहू, अनिल शुक्ला, रूपेश शेंडे, गणेश साहू, महेश महोरे, पूजा श्रीवास्तव, नीलिमा साहू, अंजू साहू, सुकेशनी शेंडे, संगीता दौड़के, संध्या इवनाती, श्वेता तिवारी, पूनम सिंग वर्षा जंघेला निधि वारे गीता सरेआम, श्रध्दा साहू, प्राची इवनाती, दिव्य साहू,करिश्मा महोरे संदीप राजपूत, रानी अमरोड़े, समेत सेकड़ो साधक उपस्थित रहे।
