Home CRIME पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से चरवाहे की मौत…

पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से चरवाहे की मौत…

सतपुड़ा एक्सप्रेस सिवनी।पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत रुखड परिक्षेत्र मे बावनथड़ी ग्राम के समीप वन क्षेत्र में बाघ द्वारा एक 20 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार भलावी पर हमला कर मार दिया गया है . प्रात युवक मवेशी चराने जंगल के भीतर गया था . लगभग 12 12:30 बजे मवेशी लौटकर गांव में आ गए किंतु युवक नहीं आया था तब परिवार वालों को चिंता हुई और स्थानीय बीटगार्ड के साथ वह लड़के को जंगल में खोजने गए गांव से लगभग डेढ़ – पौने दो किलोमीटर अंदर जंगल में .कुछ खून के निशान मिले तथा थोड़ी दूर पर बाघ के गुर्राने की आवाज आई . कुछ देर प्रयास के बाद हल्ला करने के उपरांत बाघ उस जगह से अंदर चला गया तो बाघ जहां पर बैठा था वही समीप पर उक्त युवा का शव मिला।रजनीश कुमार सिंह उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी ने बताया कि वन अमले और ग्रामीणों ने पुलिस एवं स्थानीय प्रसासन के सहयोग से शव को स्थान से हटा कर मृतक के घर ले जाया गया। उपरांत समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर शव का अंतिम संस्कार किया गया।