सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा (रिपोर्ट आलोक सूर्यवंशी)हम होंगे कामयाब’ अभियान के तहत जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में अमरवाड़ा पुलिस विभाग की ओर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत बालक एवं बालिकाओं विभिन्न जानकारी दे कर जागरूक किया गया
जिसमें पुलिस थाना अमरवाड़ा से उप निरीक्षक दीपा ठाकुर प्रधान आरक्षक प्रवीण श्रीवास्तव एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ उपस्थित रहा थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा कर स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर विद्यार्थियों, आमजन को जागरूक किया जा रहा है

हम होंगे कामयाब अभियान 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आमजन के बीच पहुंचकर बताया जा रहा है कि लिंग आधारित भेदभाव को मिटाने, बाल विवाह रोकने,महिला-पुरूषों में समानता का भाव लाने के लिए जागरूक करते हुए बालक बालिकाओं, महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल बनाने हेतु महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल पैदा करना है इस दौरान गुड टच, बेड टच, साइबर क्राइम से बचने आदि की विभिन्न जानकारी दी गई।