Home CRIME छिंदवाड़ा (चौरई) पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट करने वाले 4...

छिंदवाड़ा (चौरई) पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट करने वाले 4 आरोपियो को किया गिरफ्तार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। राजेश पिता बाबूलाल दाहिया उम्र 42 साल निवासी आमाबोह हाल गुढ मंडी चौरई थाना चौरई ने दिनांक 28/11/24 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/11/24 को देहात क्षेत्र के पार्सल डिलेवरी करके ग्राम कुंडा से वापस चौरई तरफ आ रहा था कि सायं करीबन 7.30 बजे ग्राम कुंडा व थावरी के बीच रास्ते में अज्ञात लुटेरो ने सिर में कांच की बाटल मारकर व एकाएक मेरी आंखों में मिचौ पाउदर झौककर मेरे पास बैग में रखे 17 नग शीलबंद पार्सल एवं नगदी 4000 रूपये लूट कर भाग गये है

रिपोर्ट पर अप. क्र.928/24 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।।विवेचना क्रम पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पांडे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा थाना चौरई केअप.क्र.928/24 धारा 309 (6) बीएनएस के मामले में लूट करने वाले अज्ञात आरोपियो की शीघ्र पतासाजी कर लूटी गयी संपत्ति बरामदी एवं आरपियो की गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दिये गये।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई सौरव तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई गनपत सिंह उईके द्वारा विवेचना हेतु पुलिस टीम गठित की गई। पीडित राजेश दाहिया एवं संबंधित साक्षियों के कथन लिय गये। घटनास्थल निरीक्षण दौरान पटनास्थल में बाटस, मिर्च पाउडर रोड पर मिले। ग्रामवासियों से पूछताछ करने और तकनीकी संसाधनो से प्राप्त जानकारी के आधार पर संदिग्ध कैलाश उईके निवासी संघई एवं सुनील सिंगारे निवासी मेहगोरा से घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जिसमें कैलाश उईक एवं सुनील सिंगारे द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करते हुये बताया गया कि फ्लिपकार्ट कंपनी के चौरई स्थित आफिस में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर आनंद कुशवाहा और सहायक प्रबंधक अभिनव शर्मा द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर राजेश दाहिया को लूटने की घटना घटित कराया गया है। अभी तक की विवेचना में उपरोक्त आरोपियो से नगदी 4000 रूपये एवं 17 नग पार्सल जुमला कीमती 14595 रूपये बरामद किये जा चुके है। प्रकरण में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर धारा 61(2),238 बीएनएस कर इजाफा कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।

जाप्ती संपत्ति 1. बंगदी 4000 रुपये2. फ्लिपकार्ट के कुल 17 नग पार्सल कीमती 10595 रुपयेकुल संपत्ति 14595 रूपये बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:- 1. कैलाश पिता श्रीराम उईके उम्र 24 साल निवासी संपई (लखनवाझा) जिला सिवनी 2. अभिनव पिता मुकेश शर्मा उम्र 22 साल निवासी कलकती (चौरई) जिता जिन्नाडा3. आनंद पिता शिवकुमार कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी वाई क्र. चौरई (चोई)4 सुनील पिता मेधनंद सिंगार उम्र 25 साल निवासी मेहगा (चौरई) जिला छिंदवाड़ा

महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गनपत सिंह उईके, सउनि शरद मालवी, सउनि सतीश दुबे, आर, सतीशबघेल, योगेश मालवी. राजू भारती, प्रकाश साहू, आदित्य रघुवंशी, अभिषेक ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*पुलिस पेट्रोल पंप के सामने सरेआम मारपीट कर न्यूसेंस करने वाले गुंडों को किया गया गिरफ्तार*

दिनांक 28 11 2024 को यातायात थाना के सामने गाड़ी आपस में टकरा जाने के कारण तीन युवकों द्वारा निकलेश पिता राजू डेहरिया निवासी पीजी कॉलेज के पास धर्म टेकरी ,जितेंद्र वर्मा पिता सदा राम वर्मा उम्र 29 साल एवं राजेश वर्मा पिता सदाराम वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी पीजी कॉलेज पानी की टंकी के पास छिंदवाड़ा द्वारा मारपीट की घटना कारित कर न्यूसेंस की गई थी जो तत्काल मौके पर पहुचकर उक्त तीनों मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 170,126( b),135(3) BNSS तथा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाकर न्यायालय पेश किया जा रहा है।