Home CITY NEWS जनता तय करेगी महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार- कमलनाथ

जनता तय करेगी महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार- कमलनाथ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

विधानसभा उप चुनाव में जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है

-हवाई पट्‌टी निर्माण हेतु अन्यत्र स्थान का करेंगे चयन -कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया कमलनाथ का स्वागत

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- देश के सर्वमान्य नेता व मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का आज चार दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पहुंचे पूर्व सीएम श्री नाथ का कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी व जिंदाबाद के नारों से उनका स्वागत किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पहार व पुष्पगुच्छ भेंट कर अपने लाड़ले नेता की अगुवानी की। एयर स्ट्रिप से लेकर ईमलीखेड़ा चौक तक कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया।आगमन उपरांत ईमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर उपस्थित मीडियाकर्मियों के प्रश्नों के प्रत्युत्तर में माननीय कमलनाथ जी ने कहा कि मप्र में हुये विधानसभा उप चुनाव में जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है। महाराष्ट्र चुनाव पर सभी के अलग-अलग मत है, किन्तु अंत में फैसला जनता को करना होता है, जनता ही निणार्यक होती है। कोई कुछ भी कहे जनता तय करेगी की महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी। विगत दिनों एयरफोर्स अथारिटी नागपुर की टीम ने हवाई पट्‌टी का निरीक्षण किया था, उन्होंने हवाई पट्‌टी के विस्तार हेतु पर्याप्त जगह नहीं होने का उल्लेख किया था। इसको लेकर पूर्व सीएम श्री नाथ ने कहा कि हवाई पट्‌टी निर्माण के लिये अन्यत्र स्थान का चयन करेंगे।पूर्व सीएम श्री कमलनाथ के आगमन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी, पांढुर्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झलके, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, आनंद बक्षी, निगम अध्यक्ष सोनू मागो, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, शैलू सेंगर, पार्षद टिंकू राय, कोमल साहू, प्रबल सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व आमजन उपस्थित रहे।

आज का दौरा कार्यक्रम:-दिनांक 17 नवम्बर को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का दोपहर 12 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर छिन्दवाड़ा में आगमन होगा। आगमन पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री श्री नाथ जिला अधिवक्ता संघ की नवीन कार्यकारिणी के शपथ गृहण समारोह में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

कमलनाथ के जन्मदिन पर दशहरा मैदान में होगा कवियों का समागम-कल व्यंग की चलेगी पिचकारियां, हास्य की बरसेंगी फुहारें-

आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी कांग्रेस

छिन्दवाड़ा:- सर्द मौसम में हंसी और ठहाकों का खूब चलेगा दौर जब एक ही मंच पर जुटेंगे विश्वविख्यात कवि व कवियत्रियां। व्यंग की पिचकारियां चलेगी तो बीच-बीच में हास्य के काव्य पाठ उपस्थित श्रोताओं को खूब गुदगुदाएंगे। कल दिनांक 18 नवम्बर 2024 को कुछ ऐसा ही माहौल शहर के दशहरा मैदान में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के जन्मदिन अवसर पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में होगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें हास्य, वीर रस की फुहारें बरसेगी। विश्वविख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी सुप्रसिद्ध कविताओं की प्रस्तुति देंगे। आयोजित कार्यक्रम में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी व माननीय नकुलनाथ जी उपस्थित रहेंगे। श्री ओक्टे ने बताया कि नेताद्वय कवि सम्मेलन में सांय 6.30 बजे पहुंचेगे जिसके उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

समय पूर्व पहुंचने का किया आग्रह:- कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे ने छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के समस्त सम्मानीय नागरिक बंधुओं छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण को आयोजित कवि सम्मेलन में आमंत्रित किया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सभी समय से पूर्व पहुंचकर अपना स्थान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के लिये किसी प्रकार का कोई पास जारी नहीं किया गया है। मातृशक्ति हेतु बैठने की विशेष व्यवस्था बनाई गई है।

विख्यात कवि देंगे प्रस्तुति:- ख्यातिलब्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास, प्रसिद्ध कवि पद्यमश्री डॉ. सुनील जोगी (हास्य), श्री रमेश मुसकान, वीर रस की कवियत्री श्रीमती कविता तिवारी, लाफ्टर चैलेंज के दिनेश बावरा व श्रृंगार रस की कवयित्री प्रीति पांडे आयोजित कवि सम्मेलन में काव्य पाठ प्रस्तुत करेंगी।

जन-जन के नेता नकुलनाथ का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

-कांग्रेस नेत्री प्रिया नकुलनाथ भी पहुंची छिन्दवाड़ा

छिन्दवाड़ा:- जन-जन के लोकप्रिय नेता माननीय नकुलनाथ सपरिवार चार दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा पहुंचे। प्रिया नकुलनाथ व नकुलनाथ नागपुर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा छिन्दवाड़ा पहुंचे, इस दौरान सम्पूर्ण मार्ग में नकुलनाथ व प्रियनाथ का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। माननीय नकुलनाथ जी व कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रियानाथ जी का कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्पहार व पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मिक स्वागत किया। प्रिया नकुलनाथ ने कांग्रेस परिवार के समस्त सदस्यों का हृदय से आभार माना। माननीय नकुलनाथ जी व श्रीमती प्रियानाथ जी अपने पिता पूर्व सीएम श्री कमलनाथ जी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

नकुलनाथ व श्रीमती प्रिया नकुलनाथ की आगवानी पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो, गुरूचरण खरे, पप्पू यादव, अम्बर हंसा दाड़े, मंजू बैस, टिंकू राय, सरला आशुतोष सिसोदिया, शैलेन्द्र उर्फ शैलू सेंगर, आरिफ ठाकुर, अभिषेक गुप्ता, अखिलेश राय सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें