सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (WKF) से भारतवर्ष में कराटे खेल हेतु अधिकृत एकमात्र नेशनल फेडरेशन ” कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (KIO) द्वारा देश के कराटे इतिहास में प्रथम बार दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 19 से 23 नवंबर तक फेडरेशन कप और यूथ लीग में 6 वर्ष से लेकर 21वर्ष से अधिक के लगभग 5000 खिलाड़ी काता कुमिते प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिसमें मध्य प्रदेश इंडियन कराटे टीम के 20 खिलाड़ी भी कराटे हेड सिहान राजेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में अपने खेल का हुनर दिखाएंगे।
मध्य प्रदेश टीम में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन छिंदवाड़ा के बेस्ट महिला खिलाड़ी कविता थापा, रजनी नवरेती , प्रज्ञा सोनी , शालिनी परतैती , अनामिका उईके , जया बघेल , आर्या रघुवंशी , अद्विता त्रिपाठी तथा मिहित अग्रवाल, राघव रघुवंशी का चयन किया गया है। टीम के मुख्य कोच सिहान राजेंद्र सिंह तोमर, असिस्टेंट कोच रविंद्र जायसवाल तथा टीम मैनेजर सेंसेई हेमा बोरगांवकर को नियुक्त किया गया है।जिला संघ के उपाध्यक्ष श्याम दुपारे , सचिव ओमकार मोहबे, हनुमान तिवारी, राजेंद्र तारण और जिले के खेल प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।