Home CRIME आपरेशन (प्रहार) भारी मात्रा मे अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

आपरेशन (प्रहार) भारी मात्रा मे अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।मनीष खत्री (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राणा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्रय एवं परिवाहन मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी थाना कोतवाली के नैतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवाहन पर कार्यवाही करते हुए 91 बाटलो मे भरी हुई कुल 65 लीटर महगी अग्रेजी शराब कीमती 3,00,000/- रुपये शराब परिवाहन में प्रयुक्त वाहन टाटा नेक्सोन कार क्र. DL3CCX8713, तथा किया सेलटोस क्र. MP28ZD0202 जप्त किया जाकर

आरोपीगण पुनीत चाचडा, पायल रावल तथा ड्राईवर दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्र. 704/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 19.10.2024 को उप निरीक्षक शिखा पाठक के नेतृत्व में भ्रमण कर रही पुलिस टीम को विश्वशनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि थुनिया भाट के आगे एक सफेद रंग की टाटा नेक्सोन कार क्र. DL3CCX8713 मे तीन व्यक्ति बेठे है जिस पर भारी मात्रा मे दिल्ली से लाई गई महगी शराब भरी हुई है सूचना की तस्दीक पर रेड कार्यवाही करते हुए थुनिया भाट के खेरवाडा रोड पर टाटा नेक्सोन कार क्र. DL.3CCX8713 के घेराबंदी कर पकडा गया जो गाडी का चालक अपना नाम पुनीत चाचडा बताया तथा बगल की सीट पर अन्य व्यक्ति अपना नाम दिलीप कुमार बताया तथा बीच की सीट पर महिला बैठी मिली जिसने अपना नाम पायल रावल बताया गाडी की डिक्की और सीट से अलग अलग ब्रांड की महगी अग्रेजी शराब की 15 कार्टून में कुल 91 बाटल मे भरी 65 लीटर शराब बरामद की गई, तथा थोडी दूर पर खडी आरोपी पूनीत चाचडा की एक अन्य किया सेलटोस कार क्र. MP 28 ZD0202 जप्त की गई, आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है तथा शराब दिल्ली में कहा से प्राप्त की गई पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी – 01. पुनीत चाचडा पिता धर्मेन्द्र चाचडा उम्र 45 साल निवासी वार्ड न. 02 मधुवन कालोनी छिन्दवाडा थानाकोतवाली जिला छिन्दवाडा

02. दिलीप कुमार पिता चिरंजीलाल उम्र 49 साल निवासी साउथ एक्सटेंसन पार्ट 03 थाना होसखास दिल्ली

03. पायल रावल पति पवन रावल उम्र 45 साल निवासी अर्जुन नगर कोटला मुबारकपुर थाना कोटला दिल्ली

जप्ती माल अग्रेजी शराब सीवास रीगल 18 ईयर ओल्ड, हेण्डरिक्स, अल्टमोर, ग्रे गूस बोटका, मांकी 47 एबरफैल्डी, ग्रँडफिड्स, मांकी सोल्डर, पेट्रोन, द बोटानिस्ट ब्रांड की 91 बाटल कुल 65 लीटर अग्रेजी शराब कीमती 3,00,000/- एक सफेद रंग की टाटा नेक्सोन कार क्र. DL3CCX8713, कीमती 10 लाख, किया सेलटोस कार क्र. MP 28 ZD0202 कीमती 12 लाख, दो नग मोबाईल कीमती 1 लाख 20 हजार रुपये (कुल मशरुका 26 लाख 20 हजार) रुपये

भूमिका– थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक शिखा पाठक, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आर. 824 युवराज सिंह, आर. 98 रविन्द्र ठाकुर, आर. 219 विकास बैस, 1069 भास्कर बघेल, आर. 1111 रोहित वानखडे, सायबार सैल आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अंकित शर्मा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

जिम से जुड़े लोगों पर पुलिस की नजर –पुलिस से जुड़े सूत्रों की माने तो आरोपी पुनीत को गिरफ्तार किए जाने के बाद कई सुराग पुलिस को मिले हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ नामो का पता चला है। वहीं पुलिस अब इस मामले में जिम से जुड़े कुछ लोगों की तलाश में है। जिनकी भूमिका भी पुलिस की नजर में संदिग्ध है।जो युवा पीढ़ियां को नशे की ओर ले जा रहे है।

आपरेशन (प्रहार) मे कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही भारी मात्रा मे गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

एक अन्य कार्यवाही में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा के विधि विरुद्ध कार्य में संलिप्त बाबूला राऊत उम्र 42 साल निवासी रायपुर छत्तीसगढ को ग्रे रंग की हुण्डई कार क्र. CG 04 HM 5222 एवं 21 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर अपराध क्र. 703/2024 धारा 8/20, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 18.10.2024 को विश्वशनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्रे रंग की हुण्डई कार क्र. CG04HM5222 से भारी मात्रा में गांजा लेकर आने वाला है सूचना पर उनि. नारायण सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार इमलीखेडा रिंग रोड पहुंचकर घेराबंदी की गई जो रिंग रोड तरफ से ग्रे रंग की आई. 10 कार क्र. CG04HM5222 आते दिखी जिसे रेड कार्यवाही कर पकडा गया वाहन चालक ने अपना नाम बाबुला राऊत निवासी रायपुर छत्तीसगढ बताया एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी बाबुला राऊत के कब्जे से उक्त वाहन क्र. CG04 HM5222 की डिक्की से कुल 21.143 कि.ग्रा. गांजा कुल कीमती 3,15,000/- रुपये, बरामद किया गया, तथा एक हुण्डई आई 10 कंपनी की स्काई ग्रे रंग की कार क्र. CG04HM5222, किमती 3,50,000/- रुपये, दो नग नोकिया कंपनी के की-पेड मोबाईल, कार क्र. CG04HM5222 रजिस्ट्रेशन कार्ड, बाबुला राऊत का ड्राईविग लायसेंस जप्त किया गया एवं आरोपी बाबुला राऊत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा तथा पुलिस रिमांड प्राप्त कर उक्त गांजा कहा से लाया एवं कहा बेचने जा रहा है पुछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी बाबूला राऊत पिता स्व. श्यामलाल राऊत उम्र 42 साल निवासी वार्ड न. 68 श्रीराम नगर चांगीरा भाटा साहू आटा चक्की के पास सुन्दर नगर रायपुर छत्तीसगढआपराधिक रिकार्ड 01. अपराध क्र. 33/2020 धारा 20 बी, 25 एन.डी.पी.एस. एक्ट 02. अपराध क्र. 110/2017 धारा 3 जुआ एक्ट03. अपराध क्र. 703/2024 धारा 8/20,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट सफेद रंग के पैकेटो में कुल 21.143 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा, कुल कीमती 3,15,000/- रुपये, एक होण्डाईजप्ती माल- तीन आई 10 कंपनी की ग्रे रंग की कार क्र. CG04HM5222, कीमती 3,50,000/- दो नग नोकिया कंपनी के की पेड मोबाईल, कार क्र. CG04HM5222 रजिस्ट्रेशन कार्ड, बाबुला राऊत का ड्राईविग लायसेंस (कुल मशरुका 6,65,000) रुपये।

भूमिका– थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक नारायण सिंह बघेल, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आर. 824 युवराज सिंह, आर. 98 रविन्द्र ठाकुर, आर. 219 विकास बैस, 1069 भास्कर बघेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

oppo_2