Home SPORTS विश्वविद्यालय के हॉकी दल में चयनित हुआ महाविद्यालय का छात्र

विश्वविद्यालय के हॉकी दल में चयनित हुआ महाविद्यालय का छात्र

महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया

स्वागत सतपुड़ा एक्सप्रेस जुन्नारदेव —— आदिवासी विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव के खिलाड़ी लगातार अपनी खेल प्रतिभा का लोहा समूचे क्षेत्र ही नहीं जिला और प्रदेश में भी मनवा रहे हैं। वर्तमान में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के छात्र ऋतिक मोगरे ने अपने उत्कृष्ट खेल के बल पर विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना चयन सुनिश्चित किया है। छिंदवाड़ा जिले से एकमात्र छात्र के रूप में आदिवासी विधानसभा के छात्र का चयन समूचे विधानसभा क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के क्रीडा सत्र 2024-25 के अंतर्गत संभागीय हॉकी प्रतियोगिता जो कि शासकीय महाविद्यालय सिवनी द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के छात्र ऋतिक मोगरे का चयन उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते विश्वविद्यालय दल में हुआ है। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी नीरज पाल ने बताया कि महाविद्यालय के खेल इतिहास में लगातार दूसरी बार हॉकी में ऋतिक मोगरे का चयन हुआ, जो कि अपने आप में महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण है। ऋतिक मोगरे की इस उपलब्धि पर भोपाल के प्राकृतिक आपदा विभाग स्टेट कमांड सेंटर के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कमलनाथ धुर्वे महाविद्यालय में उपस्थित होकर उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है इसके अतिरिक्त महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रो आर के चंदेल, डॉ संगीता वाशिंगटन, डॉ रश्मि नागवंशी, डॉ एसके शेण्डे, डॉ के एस सोनगरा, प्रो मनोज मालवीय, डॉ सागर भनोत्रा, सहित महाविद्यालय स्टाफ ने पुरस्कार मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर छात्रा का स्वागत करते हुए अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।