बिछुआ में दुर्गा अष्टमी पर 301 कन्याओं हुआ पूजन, भेंट में दी 51 प्रकार की सामग्रियां
सतपुड़ा एक्सप्रेस बिछुआ। नगर के माता मां चौंक स्थित श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान के सिद्ध गणेश मठ (मंदिर) में शारदेय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर भव्य कन्या पूजन एवं महाआरती का आयोजन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम माता स्वरूप कन्याओं के पैर धुला कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात वैदिक मंत्रोंच्चरण के साथ पुष्प वर्षा व तिलक वंदन कर पूजन हुआ। गणेश मठ बिछुआ के महंत व सिद्ध योग मठ अखाड़ा के महामण्डेलश्वर डाॅ वैभव अलोणी के सानिध्य में यह पावन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।संस्थान के मीडिया प्रभारी ने बताया की 11 अक्टूबर को दोपहर 12 से 3 बजे तक समिति के द्वारा 301 कन्याओं का पूजन किया गया। कन्या पूजन के उपरांत जगत जननी जगदम्बा की महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, मंदिर समिति अध्यक्ष संजय चिंचोले, कोषाध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह पटेल, सिवनी जिपं के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रजेश बद्येल, विनोद पटेल, राजेश रघुवंशी, प्रीतम माहोरे, हेमराज माण्ड़ेकर, सचिन कड़वे, अविनाश पंडित, जयदेव खरपुसे, भरत चोपड़े, विशाल राऊत, संजय भारद्वाज, आकाश चौरागड़े, असलम खान, रूपाली अलोणी, गरिमा मालवीय, नेहा मालवीय, कंचन पवार, कमलेश दीक्षित, टीकाराम मानमोड़े समेत बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद थे। अंत में सभी कन्याओं को समिति एवं धर्म प्रेमियों के सहयोग से दैनिक जीवन में बहुपयोगी व शैक्षणिक कार्य से संबंधित 51-51 प्रकार की सामग्रियां उपहार स्वरूप भेंट की गई। बता दें कि गणेश मंदिर में पिछले 4 वर्षों से लगातार कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।