पी.एम.जनमन योजना के अंतर्गत आयुष्मान योजना के कार्यों को गंभीरता से नहीं लेने व गलत जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को प्रस्तुत करने पर सहायक ग्रेड-3 अंकित मालवीय निलंबित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ जबलपुर संभाग के संभागीय कमिश्नर श्री अभय वर्मा द्वारा 09 अक्टूबर 2024 को विभागीय योजनाओ की समीक्षा बैठक के दौरान पी.एम.जनमन योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने सबंधी जानकारी की समीक्षा किए जाने पर, सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग छिन्दवाड़ा द्वारा दी गई जानकारी एवं समीक्षा बैठक में कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री वर्मा को बताई गई जानकारी में अंतर पाया गया है। इससे स्पष्ट है कि आयुष्मान योजना के कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया जाकर गलत जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को प्रस्तुत की गई है। पी.एम.जनमन योजना के अंतर्गत लाईन लिस्टिंग डाटा की जाँच नहीं की गई, जिसके कारण पी.एम.जनमन योजना के आंकडो में भिन्नता आ रही है। पी.एम.जनमन योजना के तहत डाटा फीडिंग का कार्य एवं एकत्रीकरण व डेटा की जाँच का कार्य, प्राचार्य जिला कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा के सहायक ग्रेड-3 अंकित मालवीय-संलग्न कार्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग छिन्दवाड़ा द्वारा किया जा रहा है। प्राचार्य जिला कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा सहायक ग्रेड-3 अंकित मालवीय-संलग्न सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिन्दवाड़ा का यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (2) (3) के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा इस लापरवाही कृत्य के लिए मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के परिपत्र कमांक सी- 6-7/96/3/एक, 23-5-1996 में प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग में लाते हुये प्राचार्य जिला कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा के सहायक ग्रेड-3 अंकित मालवीय-संलग्न सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिन्दवाड़ा को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री अंकित मालवीय, सहायक ग्रेड-3 का मुख्यालय राज्य आदिवासी संग्रहालय छिन्दवाड़ा नियत किया गया है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
जिले के दो वरिष्ठ अधिकारियों पर भी गिर सकती हैं निलंबन की गाज
मिली जानकारी के अनुसार जिले के दो वरिष्ठ अधिकारी भी जल्द निलंबित हो सकते है जिनका प्रस्ताव जबलपुर कमिश्नर को भेजा गया है।