Home CITY NEWS दंगल : बलवीरों के मल्लयुद्ध का अखाड़ा बनेगा छोटी बाज़ार

दंगल : बलवीरों के मल्लयुद्ध का अखाड़ा बनेगा छोटी बाज़ार

श्रीराम मंदिर प्रांगण में होता है ऐतिहासिक दंगल, जुटते हैं देशभर के पहलवान*

*गप्तू उस्ताद श्री बड़ी माता व्यायाम शाला की अटूट परंपरा, 150वर्षों से अनवरत जारी*

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।जिले के सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में विख्यात नगर के ह्रदय स्थल छोटी बाज़ार में विगत 150 वर्षों से चली आ रही ‘ दंगल’ की अतुल्य परंपरा अपने अगले पड़ाव पर आ पहुंची है। दंगल समिति के अध्यक्ष गोविंद राजपूत जी ने बताया इस वर्ष भी माँ दुर्गा विसर्जन समारोह एवं एकादशी के अवसर पर गप्तु उस्ताद श्री बड़ी माता व्यायाम शाला का ‘विशाल दंगल

बलवीरों का मल्लयुद्ध’ कार्यक्रम आगामी 13 अक्टूबर को श्री राम मंदिर परिसर में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें समस्त दंगल प्रेमी अपनी उत्कृष्ट कुश्ती का प्रदर्शन में करने हेतु सादर आमंत्रित किए गए हैं। उन्होनें आगे सभी से दंगलप्रेमियों से आग्रह करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक दंगल कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हो कर आयोजन को सफल बनाएं। विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से श्रीरामलीला रंगमंच छोटी बाज़ार में प्रारंभ होगा तथा कार्यक्रम के दौरान दंगल प्रेमियों के बैठने की उचित व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार एवं आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। समिति सदस्यों ने सभी दंगल-प्रेमियों एवं पहलवानों से इस कुश्ती के भव्य आयोजन में शामिल होकर अपनी संस्कृति जीवंत बनाए रखने का आग्रह किया है।