सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।चौरई तहसील के परसगांव सर्रा के एक सामान्य परिवार के छात्र ने विदेश में जाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर देश की प्रतिभा का परचम लहराया है फ्रांस के लियॉन में आयोजित वर्ल्ड स्किल कंपीटेशन में 12 वा स्थान प्राप्त किया। राहुल विश्वकर्मा भारत देश के 60 स्किल स्टूडेंट ने भाग लिया व मध्य प्रदेश के दो प्रतिभागी में से एक राहुल ने पाइन बूट की लकड़ी से विदेशी घर का मॉडल बनाया है इस प्रतियोगिता में शामिल होने की प्रेरणा गवर्मेंट आईटीआई के सनोडीया सर ने दी स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के जिला ,स्टेट ,नेशनल तीन चरण मे तीन चरण में सफलता प्राप्त कर नेशनल लेबल मै गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद राहुल को फ्रांस में आयोजित प्रतियोगिता के लिए बुलाया गया था उक्त प्रतियोगिता में 80 से जायदा देशों के प्रतिभागी ने हिस्सा लिया था। प्रतिभा अवसर की भूखी होती है यह बात राहुल ने साबित कर दी है उन्हे मौका मिला तो वे अपने देश का नाम रोशन करने में सफल हुए।
राहुल के पिता द्वारपाल विश्वकर्मा ने बताया कि राहुल का बचपन से ही अपने पुश्तैनी काम में हाथ बटाने का शौक रहा हैं राहुल ने दसवीं तक गांव के स्कूल में पढ़ाई करने बाद छिंदवाड़ा में आईटीआई किया है और अभी वर्तमान में वह इंजीनियरिंग कर रहा है ।
गांव के लाल की इस सफलता पर ग्राम वासियों ने सरपंच के साथ ग्राम पंचायत मै राहुल का सम्मान किया।