सतपुड़ा एक्सप्रेस नई दिल्ली।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों की ऊर्जा, दृढ़ संकल्प, क्षमता, उत्साह और जोश का गुणगान करने के लिए हर साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) का आयोजन करता है।
इस (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar (PMRBP) 2025)पुरस्कार के लिए बच्चा भारतीय नागरिक होना चाहिए और भारत में रहता हो। उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं (आवेदन/नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के अनुसार) होनी चाहिए।राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल यानी https://awards.gov.in पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 15.09.2024 है।यदि आप ऐसे किसी युवा को जानते हैं जिसने समाज को बदलने का काम किया है, तो उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकित करें!