Home DHARMA भव्य बिंदोरी यात्रा व गोद भराई का कार्यक्रम सम्पन्न

भव्य बिंदोरी यात्रा व गोद भराई का कार्यक्रम सम्पन्न

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

दीक्षार्थी बहनों ने की सभी से क्षमा याचना

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।परम पूज्य भावलिंगी जैन संत श्रमणाचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज की परम् शिष्या विमर्शानुरागिनी बा.ब्र. विशु दीदी सहित संघस्थ 13 दीक्षार्थियों की भगवती जिनदीक्षा महामहोत्सव15 नवम्बर 2024 को दिल्ली में सम्पन्न होने जा रही है।

महामंत्री पंकज पाटनी ने जानकारी देकर बताया कि दीक्षार्थी दीदियों का दीक्षा पूर्व पूरे भारत के विभिन्न नगरों में बिनोली यात्रा और गोद भरने के कार्यक्रम से अभिनंदन किया जा रहा है, इसी कड़ी में बा. ब्र. बहन विशु दीदी सहित 7 दीदियों का आगमन छिंदवाड़ा हुआ जहां प्रातः आदिनाथ जिनालय प्रांगण में सभी बहनों ने गृहस्थ अवस्था छोड़ कर जिस कारण से वैराग्य की भावना हुई उस पर प्रकाश डाला। शाम 8:00 के बजे से बैंड बाजे, लाइटिंग , नृत्य इत्यादि करते हुए श्रद्धालुओं के साथ बग्घियों में सवार दीक्षार्थी बहनों के साथ भव्य बिंन्दोरी यात्रा ऋषिमंडल चैत्यालय बुधवारी से प्रारम्भ होकर गोलगंज, फव्वारा चौक, ऋषभनगर गुलाबरा पहुंची रास्ते में सहित जगह जगह साधर्मी बंधुओ ने दीदियों का स्वागत किया। श्री आदिनाथ मंदिर प्रांगण गुलाबरा पहुंचने पर सकल दिगंबर जैन महासभा के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम बहन विशु दीदी सहित सभी दीक्षार्थी बहनों का स्वागत, कर ओली भरी।,

छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी विवेक साहू श्रीमती पिंकी मोनू राय , श्रीमती रेणु रोहित पोफली , श्रीमती शोभा पाटोदी, रीता झांझरी, रेखा पंकज पाटनी, सुमन बज के साथ सभी दीदियों का स्वागत कर उनकी गोद भरने का कार्य किया।

इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष राजेंद्र पाटोदी, प्रमोद पाटनी, अशोक वैद्य, विजय झांझरी, रत्नेश जैन, राजकुमार जैन, चंदू जैन, जितेंद्र वैद्य, एल सी जैन, शरद बनारसी, पवन अजमेरा, मोनू लुहाड़िया, पंकज बज, राजेश बाकलीवाल , राजेश पाटनी, अनिल बज, रजनीश जैन, रितेश बाकलीवाल सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे। महासभा अध्यक्ष राजेंद्र पाटोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें