Home CITY NEWS संभागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

संभागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर श्री सिंह और एसपी श्री खत्री भी थे मौजूद

सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में आज जबलपुर संभाग के संभागीय आयुक्त अभय वर्मा ने स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में जिले के कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री भी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना और उसे और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाना है।
    बैठक के दौरान कॉलेज के डीन डॉ.अभय कुमार सिन्हा ने संभागीय आयुक्त श्री वर्मा और कलेक्टर श्री सिंह को सुरक्षा से संबंधित उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की रात में नियमित ड्यूटी लगाई गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया जा सके। इन चिकित्सकों द्वारा राउंड के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी सुरक्षा गार्ड अपने तय स्थान पर मौजूद रहें और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान डार्क स्पॉट्स यानी जहाँ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है उन्हें चिन्हित कर वहां लाइट लगाने का काम भी पिछले दो दिनों में पूरा कर लिया गया है।
रात 8 बजे के बाद महिला इंटर्न की ड्यूटी पर रोक- सुरक्षा के दृष्टिगत एक अहम कदम यह उठाया गया है कि महिला इंटर्न की ड्यूटी रात 8 बजे के बाद नहीं लगाई जा रही है। यह निर्णय महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अलावा कॉलेज परिसर की बाउंड्री वॉल जो कहीं-कहीं से टूटी हुई थी, उसकी मरम्मत भी तेजी से की जा रही है ताकि अनाधिकृत प्रवेश को रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के आधार पर सुधार-बैठक में यह भी बताया गया कि पुलिस अधीक्षक श्री खत्री द्वारा हाल ही में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया था। इस निरीक्षण के दौरान जो खामियां सामने आई थीं उन्हें चिन्हित कर सुरक्षा के लिहाज से उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इन सुधारों के तहत मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और सुरक्षा गार्डों की तैनाती में वृद्धि करने के निर्देश संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने दिए। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स की उपस्थिति और सतर्कता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
छात्राओं से बातचीत और सुरक्षा सुझावों पर जोर- बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त श्री वर्मा और कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिकल कॉलेज की छात्राओं से भी चर्चा की और उनसे सुरक्षा के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि किसी भी तरह की असुविधा या चिंता होने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। छात्राओं ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर कुछ सुझाव दिए जिन्हें प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया और उन पर शीघ्र अमल करने का आश्वासन दिया गया।
सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश- संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुरक्षा के हर पहलू पर ध्यान दिया जाए और जहां भी कमी दिखाई दे उसे तुरंत दूर किया जाए। सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की नियमित निगरानी और जरूरत पड़ने पर उनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सुरक्षा गार्डों की संख्या और दक्षता बढ़ाने पर भी जोर दिया ताकि हर समय मेडिकल कॉलेज परिसर और अस्पताल क्षेत्र सुरक्षित रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री सी.पी.राय, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, सिविल सर्जन जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉ.विपिन कुमार जैन सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

जनपद पंचायत परासिया में आयोजित रोजगार मेले में 184 बेरोजगारों ने कराया पंजीयन

117 युवक/युवतियों का रोजगार के लिए किया गया चयन

छिन्दवाड़ा/ जनपद पंचायत परासिया के प्रांगण में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आज रोजगार मेला आयोजित किया गया जिसमें 184 युवक/युवतियों ने पंजीयन कराया। आयोजित मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 117 युवक/युवतियों का चयन रोजगार के लिए किया गया । रोजगार मेले का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत  छिंदवाड़ा सुश्री तनुश्री मीणा के निर्देशानुसार किया गया। मेले में ज़िला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, एसडीएम परासिया श्री पुष्पेन्द्र निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परासिया श्रीमती रश्मि चौहान  एवं  जिला प्रबंधक रोजगार श्री सुक्खन कवडे द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
रोजगार मेले में आजीविका मिशन विकासखंड स्तरीय स्टाफ़, ब्लॉक प्रबंधक श्री प्रकाश मोहबेकर, सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री मोहम्मद तारिक मलिक, सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री जुगल किशोर झारिया, सहायक विकासखंड प्रबंधक सुश्री मोरिना अल्बर्ट, बैंक सखी सुश्री तरन्नुम बानो, सुश्री रोशनी साहू, सुश्री पवंती साहू, सुश्री प्रीति विश्वकर्मा, श्री सुनीता उइके, श्री रूपेश डेहरिया, श्री आशीष पन्द्रम एवं समूह सदस्य आदि उपस्थित थे।  

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शर्मा ने 14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये सभी न्यायाधीशों के साथ ली बैठक
छिन्दवाड़ा/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में 14 सितंबर 2024 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय छिंदवाड़ा तथा तहसील न्यायालय परासिया, चौरई, पांढुर्णा, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, हर्रई एवं तामिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी प्रकार के समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण, धारा 138 एन.आई. एक्ट (चैक बाउंस), मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, श्रम विवाद, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, बैंक ऋण की वसूली के प्रकरण, सिविल न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरण एवं अन्य प्रकार के दीवानी प्रकरणों का आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निराकरण किया जायेगा। इसी प्रकार प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में धारा 138 एन.आई.एक्ट, बैंक ऋण की वसूली के प्रकरण, श्रम विवाद, विद्युत एवं जलकर तथा सभी प्रकार के समझौता योग्य आपराधिक एवं दीवानी प्रकरण का भी निराकरण किया जायेगा।
  इस नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा श्री शर्मा ने जिला मुख्यालय में पदस्थ न्यायाधीशगणों के साथ भौतिक रूप से तथा तहसील न्यायालयों में पदस्थ न्यायाधीशगणों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शर्मा ने सभी न्यायाधीशों को समस्त प्रकार के समझौता योग्य प्रकरणों में पक्षकारों को सूचना पत्र तामिल कराने, पक्षकारों के बीच प्री-सिटिंग बैठक कर मामलों को सुलह समझौते के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास करने के निर्देश दिये। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शर्मा ने लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी श्री मोहित दीवान, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय छिंदवाड़ा श्री सुशील कुमार, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री प्रेमपालसिंह ठाकुर, जिला न्यायाधीशगण श्रीमती तृप्ति पाण्डेय, श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय व श्री अभिषेक नागराज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिंदवाड़ा श्री शिवमोहर सिंह, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड छिंदवाड़ा श्रीमती नेहा मौर्य सोलंकी, श्री मेहताब सिंह बघेल, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड छिंदवाड़ा श्री गोपाल जाटव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी छिंदवाड़ा श्री विजय खोब्रागड़े उपस्थित थे।  

इंदिरा गांधी शा.पोलीटेक्निक महा.छिन्दवाड़ा में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच एवं मार्डन ऑफिस मेनेजमेंट ब्रांच में प्रवेश के लिये 09 सितंबर 2024 तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

छिन्दवाड़ा/ आयुक्त तकनीकी शिक्षा एवं अध्यक्ष प्रवेश काउंसलिंग समिति-2024 के निर्देशानुसार राज्य के पोलीटेक्निक महाविद्यालयों के अंतर्गत विभिन्न ब्रांचो के प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाना है। अभी तक प्रथम व द्वितीय चरण की काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश के बाद संस्था के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच में 27 एवं मार्डन ऑफिस मेनेजमेंट ब्रांच में 10 सीटे रिक्त हैं। आयुक्त तकनीकी शिक्षा की आज आयोजित बैठक के अनुसार इन ब्रांचों की रिक्त सीटो की पूर्ति के लिये उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, समाचार पत्रों, आकाशवाणी, सोशल मिडिया इत्यादि माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना है। रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेश संस्था स्तरीय काउंसलिंग के माध्यम से दिया जायेगा। इसके अंतर्गत 05 से 09 सितंबर 2024 तक रात्रि 11:45 बजे तक एम.पी.ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के आधार पर पंजीयन किया जायेगा।इंदिरा गांधी शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय छिन्दवाड़ा के प्राचार्य ने बताया कि तकनीकी शिक्षा में अपना उज्जवल भविष्य बनाने के इच्छुक उम्मीदवार एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से 05 से 09 सितंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन करवाकर आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं छायाप्रति सहित 10 सितंबर 2024 को प्रात: 10:30 बजे संस्था में उपस्थित होकर सी.एल.सी चरण के अंतर्गत प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।संस्था में रिक्त सीटों का विवरण इस प्रकार है- ब्रांच नाम-कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 27 सीटे रिक्त है, जिसमें सी.एल.सी चरण 10 सितंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे । माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र./मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं उत्तीर्ण/समकक्ष योग्यता ।आवश्यक दस्तावेज-टी.सी. की मूल प्रति, जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवासी, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण पत्र (पात्र अभ्यार्थियों के लिये), प्रवेश के संबंध में प्रवेश संपर्क अधिकारी कु.आकांक्षा बुनकर के मोबाईल नंबर 7067884654 पर संपर्क किया जा सकता है।ब्रांच का नाम- मार्डन ऑफिस मेनेजमेंट- 10 सीट सी.एल.सी चरण 07 सितंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे । माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र./ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण/समकक्ष योग्यता। एमपी ऑनलाईन रजिस्टेशन 06 सितंबर 2024 तक रात्रि 11:45 बजे तक।आवश्यक दस्तावेज- टी.सी. एवं माईग्रेशन की मूल प्रति, जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवासी, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण पत्र (पात्र अभ्यार्थियों के लिये), प्रवेश के संबंध में प्रवेश संपर्क अधिकारी श्रीमती ओम कटकवार के मोबाईल नंबर 8989681010 पर संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिये dte.mponline.gov.in पर विजिट किया जा सकता है।  

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें