समारोह में छिंदवाड़ा जिले के 4 साहित्यकार हुये सम्मानित सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / हर वर्ष की तरह शिव संकल्प साहित्य परिषद नर्मदापुरम का 25 वां साहित्यकार व शिक्षक सम्मान समारोह गत दिवस मां ललिता आश्रम नर्मदापुरम में संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.प्रभुदयाल मिश्र थे, जबकि डॉ.मोहन तिवारी आनंद ने समारोह की अध्यक्षता की और छिंदवाड़ा के वरिष्ठ कहानीकार गोवर्धन यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह में चयनित लगभग 130 साहित्यकारों और शिक्षकों का परिषद की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के साथ ही परिषद के अध्यक्ष पंडित गिरि मोहन गुरु नगरश्री द्वारा छिंदवाड़ा के वरिष्ठ कहानीकार गोवर्धन यादव व सुरेंद्र वर्मा को साहित्य सौरभ, राजेंद्र यादव को मुक्तकमणि व ओमप्रकाश नयन को काव्य श्री की उपाधि से सम्मानित किया गया। विशेष अतिथि एवं वरिष्ठ कहानीकार गोवर्धन यादव ने अपनी रचना यात्रा और उपलब्धियों की चर्चा करने के साथ ही शिव संकल्प साहित्य परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में राजेंद्र यादव व ओमप्रकाश नयन द्वारा काव्य पाठ भी किया गया। इस अवसर पर भोपाल, इटारसी, इंदौर और आस-पास के जिलों के साहित्यकारों के साथ ही स्थानीय साहित्यकार भी उपस्थित थे।
श्री शांतिनाथ विद्या मंदिर में शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
छिंदवाड़ा।आज श्री शांतिनाथ विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से किया गया। इस अवसर पर शांतिनाथ शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र पाटौदी सचिव संजय जैन उपाध्यक्ष कैलाश पाटनी प्रबंधक प्रणय पाटौदी सतीश पाटोदी वीरेंद्र जैन एवं एवं राकेश जैन उपस्थित रहे । उन्होंने शाला में शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मान किया गया । इसी अवसर पर शाला के पूर्व प्राचार्य डीपी श्रीवास्तव को शाॅल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। अंत में शाला प्राचार्य राजेश दोड़के द्वारा सभी सम्मानीय अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया ।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में शिक्षक दिवस का हुआ आयोजन छिन्दवाड़ा/ / प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी पीजी महाविद्यालय छिंदवाड़ा में विभागीय कैलेंडर में जारी निर्देशों के परिपालन में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती और डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण से किया गया । विद्यार्थियो ने पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का स्वागत किया । गुरु वंदना के साथ ही डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुये विद्यार्थियो ने गुरु शिष्य परंपरा के महत्व को रेखांकित किया ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत जारी कैलेंडर के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की रचनात्मकता प्रदर्शित होती है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से गुरु शिष्य परंपरा पर अपने विचार रखे ।

कार्यकम का संचालन बी.एस.सी.फाइनल की कुमारी ऐश्वर्या बोरिकर और सुहानी लांजेवार ने किया। साथ ही स्वामी विवेकानंद करियर मित्र विद्यार्थियों मानसी साहू, अनुराग साहू, प्रजवल, योगेश, भूमिका, लोकेश सनोडिया ने कार्यकम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गंज शाखा के प्रबंधक श्री अनंत कुमार नायक और सहायक प्रबंधक श्रीमती वैशाली वर्मा ने इस अवसर पर महाविद्यालय को एक पौधा भेंट किया । शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
भारत में माता पिता के बाद गुरु को पूजा जाता है… बंटी विवेक साहू
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया गया छिंदवाड़ा। चौरई में नगरपालिका एवं जनपद पंचायत के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन चौरई के बाईपास स्थित अन्नपूर्णा लॉन मे किया गया जिसमे छिंदवाड़ा सांसद श्री बंटी विवेक साहू एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव ने शिरकत की सांसद श्री साहू ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे मे बताया और कहा की भारतवर्ष में माता-पिता के बाद अगर किसी को पूजा जाता है तो वह गुरु है! भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़ा है जोकि एक प्रतिष्ठित शिक्षक, दार्शनिक, और भारत के पहले उप राष्ट्रपति थे यह दिन छात्रों को अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का अवसर देता है।शिक्षक दिवस पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाया जाता है शिक्षक दिवस राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद और दार्शनिक थे उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया था

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद बंटी विवेक साहू एवं कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव वा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे द्वारा क्षेत्र के शिक्षकों की ऊपर फूलों वर्षा कर की गई इसके तत्पश्चात अतिथियों और गुरुजनों को फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक कैलाश नारायण गौतम वा भाजपा नेता सुरेश शर्मा द्वारा किया गया !कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतरलाल वर्मा मुख्य वक्ता डॉ विनोद मिश्रा अध्यापक जबलपुर, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन, जनपद अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, सौरभ ठाकुर, किसान नेता बंटी पटेल एवं अन्य उपस्थित रहे।
