षष्ठी माता मंदिर में नगर निगम ने आयोजित किया कार्यक्रम…
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। शासन के निर्देश अनुसार सोमवार को नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री षष्ठी माता मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा शहर के मंदिरों में सफाई कराई गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी जन सहयोग से किया गया।श्री षष्ठी माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू , जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, नगर निगम महापौर विक्रम अहके एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा भगवान कृष्ण का पूजन किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपनी बात मंच से रखी तथा जिले वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। सांसद विवेक बंटी साहू एवं महापौर विक्रम अहके ने सभी को प्रसाद के रूप में लड्डुओं का वितरण किया। इसके उपरांत अतिथियों एवं उपस्थित जनों ने मंदिर प्रांगण की सफाई करते हुए शहर को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन के पूर्व, सांसद विवेक बंटी साहू ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और शहर को स्वच्छता में प्रथम पायदान पर लाने की बात कही। इस कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू, जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, महापौर विक्रम अहके, निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैराम रघुवंशी, नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, पार्षद संजीव रंगू यादव, राहुल बंटी उईके, शिवानी बंटी सक्सेना, संदीप छोटू चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित हुए।
ग्राम भूला मैं राधा कृष्ण मंदिर श्रीकृष्णजन्माष्टमी पर हुआ आयोजन
कार्यक्रम में ग्रामीण द्वारा बड़ी धूम धाम से श्रीकृष्णजन्माष्टमी मनाई गया ,मटकी फोड़ कार्यक्रम भी किया गया इस कार्यक्रम में संतोष ठाकुर , लाला वर्मा, जीवन वर्मा, भाजपा भुला अध्यक्ष ठाकुर आशीष सिंह राजपूत उनके साथ कई राधा कृष्ण भक्त उपस्थित रहे।
वार्ड नंबर 10 कुकड़ा जगत में हुआ हरी नाम सत्ता का शुभआरंभ…
छिंदवाड़ा वार्ड नंबर 10 कुकड़ा जगत में विद्या भूमि स्कूल के पास हुआ हरी नाम सत्ता का शुभआरंभ श्रीकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर हुआ आयोजन कल शाम तक निरन्तर जारी रहेगा कल समापान के बाद भंडारा आयोजित किया गया है सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील आयोजक बाल कृष्ण सेवा समिति ने की है ।
नन्हें राधा-कृष्ण की अठखेलियों से गुलजार हुआ फर्स्टक्राई इंटेलीटोट्स प्री स्कूल
छिंदवाड़ा सिबिल लाइन स्थित फर्स्टक्राई इंटेलीटोट्स प्री स्कूल में श्रीकृष्णजन्माष्टमी धूम धाम से मनाया गया छोटे छोटे बच्चो की मनमोहक अदाओं ने सबका दिलजीत लिया । विडियो देखिए …