Home CITY NEWS भारतीय मजदूर संघ का जिला समिति का जिला सम्मेलन सम्पन्न

भारतीय मजदूर संघ का जिला समिति का जिला सम्मेलन सम्पन्न

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।स्थानीय सतपुड़ा विधि महाविद्यालय मोहन नगर में जिला समिति भारतीय मजदूर संघ तृतीय जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ। भारतीय मजदूर की रीति नीति के अनुसार आमंत्रित एवं मंचस्थ भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों के द्वारा भारत माता ,भगवान विश्वकर्मा एवं राष्ट्रीय ऋषि स्व.दत्तोपंत ठेगड़ी जी के छायाप्रतियों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया । मंचस्थ सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का अंग वस्त्र एवं पौधे देकर स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम शामिल लोकसभा सांसद विवेक बंटी साहू जी ने कहा कि जिले का चतुमुंखी विकास हो एवं औद्योगिकरण तेजी से हो इसके लिये हम सभी प्रयासरत है। जिले के कोयला उद्योग को नई कोयला खदानें मिलें और कोयलांचल के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हो इस हेतु भारतीय मजदूर संघ जिला का मार्गदर्शन आवश्यक है । जिला सम्मेलन की सफलता हेतु मैं शुभकामनाऐं देता हॅू। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भजनलाल जी चोपड़े विभाग संघचालक ने अपनी बौद्धिक भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की रीति नीति का विस्तार से विवेचन किया ,इसके साथ ही संघ की भूमिका समाज निर्माण ,व्यक्ति निर्माण के संबंध में शताब्दी वर्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम जिन्हें पंच परिवर्तन अनुषांगिक संगठन भारतीय मजदूर संघ सहयोग के विशेष रूप से सराहना की तथा वर्तमान में आयोजित हो रहे हिन्दू सम्मेलन के उद्देश्य में प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जबलपुर संभाग प्रभारी के द्वारा भारतीय मजदूर संघ जिला समिति द्वारा विगत तीन वर्ष 2023 ,2024,2025 में भारतीय मजदूर संघ /प्रदेश द्वारा दिये गये कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन के लिये साधुवाद दिया साथ ही आज के आयोजन की भी प्रशंसा करते हुये कहा कि निश्चित ही आज का जिला सम्मेलन आगामी वर्ष में भारतीय मजदूर संघ के चहुमुखी विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। सम्मेलन के द्वितीय सत्र में जिला मंत्री अर्जुन भारती द्वारा पिछले तीन वर्ष की सभी गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण सदन में प्रस्तुत किया गया जिसमें भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किये गये कार्यक्रमों में सम्बद्ध यूनियनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के दिये गये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया । दिनेश डेहरिया कोषाध्यक्ष के द्वारा पिछले तीन वर्ष की आर्थिक गतिविधियों के संबंध में आय -व्यय पत्रक सदन में प्रस्तुत किया गया है जिसका अनुमोदन भारतमाता की जय के साथ सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला समिति के उपाध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत के द्वारा पिछले तीन वर्षो से कार्यरत जिला समिति को भंग करने की घोषणा की गयी तथा अजय विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष को समिति के पुर्नगठन हेतु निर्वाचन अधिकारी घोषित किया गया ।

अजय विश्वकर्मा द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया के संबंध में रीति नीति का विवरण देते हुये भारतीय मजदूर संघ के अधिवेशन/जिला सम्मेलन में सबसे कम समय में सम्पन्न होने वाला महत्वपूर्ण सत्र बतलाते हुये जिला समिति के पुर्नगठन की घोषणा की गयी । जो इस प्रकार है अर्जुन कुमार भारती अध्यक्ष, निरंजन सिंह राजपूत उपाध्यक्ष , निर्मल राहा उपाध्यक्ष ,मनोज गौतम उपाध्यक्ष ,श्रीमति दीपमणी साहू उपाध्यक्ष ,अजय पाल जिला मंत्री ,रामकुमार मालवी सहमंत्री , जयशंकर बिरहा सहमंत्री, अचलसिंह ठाकुर सहमंत्री , गोपाल साहू सहमंत्री ,दिनेश डेहरिया कोषाध्यक्ष ,सुनील विश्वकर्मा कार्यालय मंत्री ,जय कुमार वर्मा विधिक सलाहकार ,नव निर्वाचित जिला समिति को विभाग प्रमुख सुबोधरंजन सिंह शक्रवार एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश श्रीवास्तव द्वारा बधाई दी गयी।

कार्यक्रम के अंत में रामदास जी द्वारा सभी आमंत्रित अतिथि जिले के पदाधिकारियों तथा समस्त यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ सतपुड़ा विधि महाविद्यालय समिति का आभार व्यक्त करते हुये आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम के समापन करते हुये सहभोज हेतु सभी उपस्थिति कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी । कार्यक्रम में अनुसागिंक संगठन म प्र राज्य कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें