सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।शहर के व्यसततम क्षेत्र फवारा चौक में कल रात्रि करीब 11:00 बजे दो पक्षों के आपसी विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । मारपीट में अन्य कई लोग घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं भी हैं । बताया जाता है की रात्रि में घूम घूम कर कचरा इकट्ठा करने वाले कुछ लोगों में आपस में विवाद हो गया और देखते ही देखते हुए बाद में बड़ा रूप धारण कर लिया जिसमें लात घूसे और लाठी चलने लगी । सर और अन्य स्थानों पर लाठियां लगने से एक व्यक्ति मौत हो गई एवं अन्य कई लोग घायल हुए हैं । विवाद करने वालों में महिलाएं और पुरुष दोनों ही शामिल थे ।इस झगड़े का कोई बड़ा कारण नहीं बताया गया है । पुलिस के अनुसार शराब पीने के कारण इस विवाद में बड़ा रूप धारण कर लिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया ।

*फव्वारा चौक हत्याकांड के सभी आरोपी पकड़ाए*
कल दिनाँक 25 अगस्त 2024 को फव्वारा चौक पर हुई घटना के बाद कचरा बिनने वाले लोगो मे आपस मे मारपीट हुई जिसके बाद एक व्यक्ति जिसका नाम शंभू पुशाम था जिसको उसी के साथी हैदर, गोटिया, संतकुमारी व रजा ने मिलकर गभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बगेर देरी के पुलिस की गाड़ी से ही गंभीर घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया गया जिसके कुछ समय पश्चात ही घायल की मौत हो गई। घटना से संबंधित आरोपियों की धर पकड़ के लिए वरिस्थ अधिकारियों के निर्देशन पर कोतवाली निरीक्षक द्वारा तीन टीम तत्काल रवाना कर संभावित स्थान पर सर्चिंग की गई जिनमे से एक आरोपी गोटिया खान तत्काल ही गिरफ्त मे आ गया तथा अन्य आरोपियों के लिए टीम लगातार बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास सर्चिंग करती रही। CCTV और मुखबिरी के आधार पर जानकारी जुटा कर रेलवे पटरी के किनारे उक्त नजर आए जो गंगिवाडा के आगे पटरी के किनारे शाम तक गिरफ्तार कर लिए गएआरोपी क्रमशः हैदर पिता रुस्तम अली, आरोपी संत कुमारी एक अन्य अपचरि बालक को पुलिस द्वारा गिरफ्त मे लिया गया मामले मे पूछताछ कर घटना मे प्रयुक्त लाठी डंडे को बरामद किया जा रहा है आरोपियों पर धारा 103(1) , 296, 115(2), 351(2) , 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर प्रकरण पंजीवद्ध किया जा रहा है।